Monday, 12 February 2024

स्वर्गीय यूएम पालो मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट में सीपीएच की टीम विजयी


राची, झारखण्ड  | फरवरी  | 12, 2024 :: 

 केनरा बैंक अधिकारी संघ ने किया आयोजन

कुल छह टीमों ने लिया भाग 

रांची: केनरा बैंक अधिकारी संघ ने स्वर्गीय यूएम पालो मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट के नौवें संस्करण का आयोजन किया। दो दिवसीय टूर्नामेंट में केनरा बैंक रांची अंचल के 6 टीमों ने भाग लिया। रांची हटिया के एनआइएएमटी (निफ्ट) मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में सेंट्रल प्रोसेसिंग हब (सीपीएच), रांची की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रांची क्षेत्रीय कार्यालय की टीम को हरा कर जीत हासिल की। जेना और नव किशोर ने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की। जवाब में एंडरसन ने सूझबूझ की पारी खेलते हुए नाबाद 47 रन बनाये और अपनी टीम को पहला कप दिलवाया। मैन ऑफ़ द मैच अंजय एंडरसन बने। बेस्ट गेंदबाज  जेना मोहन केरकेट्टा, बेस्ट बल्लेबाज गुंजन कुमार और मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब सोनल जायसवाल को मिला। ज्ञात हो कि  टूर्नामेंट में ग्रुप ए में  रांची क्षेत्रीय कार्यालय, रांची जेड आई यूनिट और सीपीएच की टीम थी। वहीं, ग्रुप बी में रांची अंचल कार्यालय, धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय और जमशेदपुर क्षेत्रीय कार्यालय की टीम को शामिल किया गया था। 

  इस आयोजन के मुख्य अतिथि केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के डीजीएस शशि कुमार बागे और क्षेत्रीय सचिव दीपक कुमार थे। इसके अलावा एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी अनुरंजन एक्का, दिनेश सिंकू, अमर बाखला,  लाल मुंडा, अनिल मलिक, मणिकांत समेत अन्य लोग मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी केनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारी संजय सिन्हा ने दी। आयोजन को सफल बनाने के लिए सूरज गोयल, विनोद बेदिया, राकेश, सुशील, सुमन समेत अन्य लोगों ने योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment