अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के द्वारा रांची के स्थानीय प्रेस क्लब में अभाविप के आगामी कार्यक्रमों एवं झारखंड प्रदेश में व्याप्त विभिन्न शैक्षिक समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया
प्रेस वार्ता में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रदेश सह मंत्री दिशा दित्या, प्रदेश मीडिया संयोजक दुर्गेश यादव उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने अभाविप के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि आज परिसर में छात्रों का आना कम हुआ है, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था की कमी के कारण आज छात्र परिसरों से दूर हुए हैं, इस दूरी को पाटने के लिए विद्यार्थी परिषद चिंतित हैं, छात्रों का सर्वांगिन विकास हेतु विद्यार्थी परिषद पूरे भारतवर्ष के शिक्षण स्थलों में परिसर चलो अभियान के तहत छात्रों की परिसर में पुनः उपस्थिति हो, इसे लेकर प्रेरित करने का कार्य पूरे वर्ष करेगी.
2007 के बाद किसी भी प्रकार की स्थाई नियुक्ति प्राध्यापकों की नहीं हुई है साथ ही सभी महाविधालयों में 90% अस्थाई प्रभारी प्राचार्य के सहारे महाविद्यालय चल रही है, रांची विश्वविद्यालय में 1032 पोस्ट अध्यापकों की स्वीकृत की हुई है, अभी तक 686 पोस्ट रिक्त पड़ी हुई है,
श्री शुक्ल आगे वार्ता में बताते हैं कि वेटरनरी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर ना होने के कारण छात्र शोध नहीं कर पा रहे हैं, पूरे झारखंड विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी के कारण विद्यार्थी शोध करने में आज असमर्थ हैं, यही नहीं नेट जीआरएफ क्वालिफाइड छात्र 500 से अधिक हैं जो आज एसोसिएट प्रोफेसर नहीं होने के कारण शोध करने में असमर्थ हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश की सह मंत्री दिशा ने बताया कि आगामी 19 फरवरी को झारखंड में व्याप्त विभिन्न शैक्षणिक समस्या नियुक्तियां एवं अन्य विषयों को लेकर राजभवन पर विशाल धरना प्रदर्शन कर छात्र हित में विद्यार्थी परिषद प्रवेश, परीक्षा, परिणाम सुदृढ़ीकरण हेतु आंदोलन करेगी
No comments:
Post a Comment