Friday, 2 February 2024

बजट विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : संदीप नागपाल

रांची नागरिक समिति के सचिव संदीप नागपाल ने कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में अंतिम बजट जो पेश किया इस अंतरिम बजट में भी पिछले 10 वर्षों की भांति देश की अर्थव्यवस्था और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया है। नागपाल ने कहा बजट में युवाओं, महिलाओं, वंचितों और अन्नदाताओं पर विशेष फोकस किया गया है। महिलाओं के लिए एचपीवी वेक्सीनेशन की घोषणा ऐतिहासिक है, इससे महिलाओं में सर्वाइकल केंसर रोकने में मदद मिलेगी नागपाल ने कहा- सक्षम आंगनबाड़ी योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों का अपग्रेडेशन करने की घोषणा की गई है। इससे जच्चा-बच्चा का बेहतरीन पोषण सुनिश्चित होगा। 40000 सामान्य रेल  बोगीयो को वंदे भारत में बदलने मेट्रो रेल व नमो भारत के विस्तार का निर्णय स्वागत योग्य है।

No comments:

Post a Comment