Thursday 1 February 2024

अंतरिम बजट विकासोन्मुखी : किशोर मंत्री, अध्यक्ष, चैंबर

अंतरिम बजट विकासोन्मुखी है। सरकारी पूंजी व्यय पर शत प्रतिषत वृद्धि से रोजगार का सृजन होगा। बजट में कृषि क्षेत्र, स्वच्छ उर्जा और आयकर श्रेणियों को तर्कसंगत बनाये जाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वित मंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणा व्यापार की सुगमता मंे सुधार लायेगी। यह बजट लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए भी सहायक है। बजटीय उद्बोधन में यह बताया गया कि पिछले दस वर्ष में इनकम टैक्स कलेक्षन में तीन गुना बढोत्तरी हुई है, यह दर्षाता है कि कानूनी जटिलताओं के सरलीकरण के कारण व्यापार करने में आसानी आई है जिससे यह वृद्धि संभव हुई है। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने की मंषा दिखाई है जिसका हम स्वागत करते हैं। बजटीय भाषण में देष में हवाई अड्डों की संख्या में दोगुना वृद्धि, 1000 नये एयरक्राफ्ट का ऑर्डर, उर्जा-सीमेंट के रेलवे कॉरीडोर की बात हुई है। इससे माल ढुलाई का खर्च आधा होगा ओर समय से माल पहुंचेगा और इससे व्यापारिक क्षमता को मजबूती मिलेगी।

No comments:

Post a Comment