राष्ट्रीय जतरा महोत्सव के अध्यक्ष अंतु तिर्की ने कहा की विगत दिनों 31 जनवरी तथा 01 फरवरी को राँची के इतिहासिक मोराबादी मैदान में राष्ट्रीय जतरा महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया था जिसमें झारखण्ड के दुसरे राज्य के आदिवासी शामिल हुए एंव राज्य के 24 जिलों के आदिवासियों के 32 आदिवासी सामुदाय के पहान,पईनभोरा, समाजिक, धार्मिक, अगुवागणों ने अपने खोड़हा दल के साथ परंम्परागत वेशभूषा, सभ्यता, संस्कृति को जतरा में प्रदर्शित किया।राष्ट्रीय जतरा महोत्सव में करीब 100 की संख्या में स्टॉल लगाने वाले भाई बन्धु, माताएँ, बहनें तथा सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस मिडिया,छायाकार और राष्ट्रीय जतरा महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारी इन सभी के प्रयासों एवं सहयोग से भव्य एवं धूमधाम से सफलता पूर्वक समापन के लिए सभी को बधाई,
No comments:
Post a Comment