Thursday, 1 February 2024

बजट आम न होकर खास लोगो का : सीपीआई

सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक एवम  अजय सिंह ने  बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा  की वित्त मंत्री सीता रमन के द्वारा पेश किया गया आम बजट जनता के साथ छलावा है, यह बजट आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एवम  कॉरपोरेट जगत के चंद लोगो के ध्यान रखते हुए बनाया गया है, ।इस बजट से कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचेगी, जनता को पहले भी बजट में धोखा दिया है, पिछले वर्ष बजट में कहा था कि किसानों के आमदनी को दोगुना किया जाएगा, लेकिन आज किसानो की हालात बदतर होता जा रहा है । न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एम  एस पी की गारंटी के लिए किसान सड़कों पर है। मोदी सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी किया है । आम बजट में भी किसानों को धोखा दिया , महंगाई  बेकारी बेरोजगारी पर किसानों के लिए सिर्फ धोखा ही धोखा मिला है। इसलिए यह आम बजट आम जनता विरोधी बजट है।
रोजगार ,के सवाल बजट में कोई प्रावधान नहीं है दो करोड़ रोजगार देने के वादे 10वर्षो में भी नही पूरा हो सका जो देश के युवा वर्ग से धोखा है।इन्फ्रास्ट्रक्चर में बजट की बढोतरी की गई परंतु इससे कोई लाभ नहीं होगा।पिछले बजट का लगभग 17सौ लाख रुपए खर्च नही कर पाई थी।यह बजट केवल सपना दिखाने वाला बजट है यह बजट खासकर युवाओं एवम  छात्र विरोधी है

No comments:

Post a Comment