रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने आज एक बार फिर शानदार खेल और तालमेल का परिचय देते हुए सेमीफाइनल मैच में संबलपुर विश्वविद्यालय को 3-0 से पराजित कर अखिल भारतीय अंतर्र विश्वविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया फाइनल में अब रांची विश्वविद्यालय के मुकाबले कल ग्वालियर विश्वविद्यालय से होगा पुणे में सावित्रीबाई विश्वविद्यालय के तत्वाधान में खेले जा रहे इस प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आज रांची विश्वविद्यालय में की टीम ने संबलपुर विश्वविद्यालय को 3-0 से पराजित किया रांची विश्वविद्यालय की टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता में संबलपुर के हाथों पराजित हुई थी और इसका बदला आज सेमी फाइनल में रांची विश्वविद्यालय की टीम ने संबलपुर को हराकर बदला लिया रांची विश्वविद्यालय के इस जीत में रेशमा सोरेन, सबीला तिर्की और एलीना dungdung का विशेष योगदान रहा तीनों ने एक-एक गोल किए
टीम के प्रशिक्षक पीटर मुंडू , जोहान बारला और सुशांत ने पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम के एक जुट और शानदार खेल की बदौलत जीत मिली है इस जीत के बाद रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिंह डीएसडब्ल्यू डॉक्टर सुदेश कुमार साहू रजिस्टर विनोद नारायण वित्त अधिकारी ज्योति प्रकाश स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश गुप्ता विजय वर्मा धीरज महतो अनिल कुमार नारायण बिनाहां और लंकेश मुंडा ने टीम को बधाई देते हुए फाइनल मैच के लिए शुभकामना दी है
No comments:
Post a Comment