मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखण्ड के निर्देश पर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक- 05 फरवरी 2024 को संत ज़ेवियर स्कूल एवं डीएवी नन्दराज पब्लिक स्कूल,रांची में किया ।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक को मनोरंजक अंदाज़ में छात्र छात्राओं के बीच प्रस्तुत किया गया। जहाँ विद्यार्थियों ने सभी फॉर्म जैसे फॉर्म 6, फॉर्म 8 अन्य की जानकारी ली। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी साझा की । उन्हें फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर पोर्टल एवं टोलफ्री वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच एक्सटेम्पोरे प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं जितने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत किया गया। दोनों स्कूलों के टीचरों ने कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं को मतदान स्वयं करने एवं अपने आस पास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment