राची, झारखण्ड | नवम्बर | 16, 2023 ::
न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा के पांच दिवसीय कार्यक्रम में चौथे दिन दिनांक 16 नवंबर दिन गुरुवार को महाआरती का आयोजन किया गया है जिसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ इस क्षेत्र में निवास करने वाले सैकड़ो महिला, पुरुष ,बच्चे ,युवा मिलकर सामूहिक रूप से मां काली की आरती किया साथ ही साथ 7:30 बजे से महाभंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है जिसमे भक्तों के बीच खिचड़ी भोग प्रसाद के साथ-साथ खीर की व्यवस्था समिति के द्वारा की गई एवम इस क्षेत्र में निवास करने वाले 44 आशा है लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया अपने 44वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर साथी क्षेत्र में होने वाले काली पूजा महोत्सव के विभिन्न पंडालून के पदाधिकारी को भी भोग प्रसाद ग्रहण कराया गया ।इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक नवरत्न वाली, टापू घोष ,संजय घोष अध्यक्ष शंभू गुप्ता, महामंत्री अजय घोष, कोषाध्यक्ष मनोज मालाकार मीडिया प्रभारी रोहित शारदा, अनिल प्रधान वापी घोष, बिट्टू घोष, बबलू दास ,राजा सिंह, दीनू सी, विक्की घोष, राहुल घोष, विकास, बॉबी, मनोज नायक, रणथु उरांव, नितेश गुप्ता, राजेश झा, बाबूलाल गुप्ता सुमो, घोष, नम्रता सोनी, मीनू डांगी, मुनमुन घोष, रुक्मणी कुमारी, माला गोप, शकुंतला, महिंद्रा घोष, मीनूनोटी घोष, काजल घोष, दीपिका देवी, इस्निध रंजन ,धर्मराज जी, अमर प्रसाद, श्रेया सिंह, अविनाश मनीष कुमार, कृष्णा राम सहित अन्य सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment