राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में 28 राज्यों की टीम के साथ साथ रेलवे एवम
सर्विसेस की टीमों ने भी लिया भाग।
=================
भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवम झारखंड साइकलिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में सिदो कान्हु वेलोड्रम स्टेडियम खेलगांव रांची में 75वां सीनियर महिला एवम पुरुष ,52वा जूनियर ,38वा सब जूनियर बालक एवम बालिका राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विजय हांसदा
सांसद राजमहल लोकसभा क्षेत्र एवम विशिष्ट अतिथि साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल सरदार मनिंदर सिंह पाल, नीरज तंवर स.स सुदीश कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 700 साइकिल राइडर भाग ले रहे हैं।
सांसद विजय हांसदा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय ट्रेक साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड में होना गर्व की बात है। भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का भी आयोजन झारखंड में किया जाएगा।
आयोजन सचिव शैलेंद्र कुमार पाठक ने आयोजन हेतु सभी तकनीकी पदाधिकारीयों, खिलाड़ियों एवम सभी सहयोगकर्ता को धन्यवाद दिया।
उद्घाटन समारोह में जेएसएसपीएस की बालक बालिका टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । वहीं झारखंड आवासीय विद्यालय जामताड़ा की बालिका बैंड टीम ने अपने मनमोहक बैंड धुन से सबका मन मोह लिया। उक्त कार्यक्रम में में मुख्य रूप से अम्लान कुसुम सिन्हा, चंदन तिवारी, एसके पांडे, के. के. सिंह!
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन झारखंड साइकलिंग संघ के उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, दिवाकर सिंह, राजेश कुमार यादव, दिलीप गुप्ता, जीतेंद्र महतो, सलिल कुमार, चंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार मेहता,
सोमित्रों बोराल, सतविंदर कौर, अनीता कुमारी, मो0 दानिश, प्रदीप रजक, आदि का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment