Sunday, 26 November 2023

मारवाड़ी महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में इंडक्शन कार्यक्रम


राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 26, 2023 :: 

 मारवाड़ी महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में एक इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता 32 इग्नू रीजनल सेंटर रांची की असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ रागिनी  ने किया। वहीं इग्नू अध्ययन केंद्र 0513 के समन्वयक डॉ बैद्यनाथ कुमार ने इंडक्शन कार्यक्रम के बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक बताया। जबकि डॉ रागिनी ने इग्नू के सिलेबस ,  रजिस्ट्रेशन, रि- रजिस्ट्रेशन, असाइनमेंट प्रिपरेशन, रिजल्ट साथ ही एल्बम चरित्र निर्माण के बारे में प्रकाश डाला।  इस दौरान अंग्रेजी के वरीय प्राध्यापक डॉ चितरंजन कुमार ने विद्यार्थियों को अपना उदगार व्यक्त किया एवं आशीर्वचन दिया । जबकि डॉ सुष्मिता महापात्र एवं मुकेश कुमार शर्मा ने असाइनमेंट के संदर्भ में विद्यार्थियों को रूबरू करवाया। इस दौरान स्वागत भाषण अध्ययन केंद्र के सहायक समन्वयक डॉ खातिर हेमरम के द्वारा किया गया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन  डॉ जीतू लाल कुमार ने किया।


No comments:

Post a Comment