Friday, 17 November 2023

ट्रेड लाइसेंस, व्यवसायियों पर अनावश्यक भार :: अमित शर्मा


राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 17, 2023 :: 
ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया की जटिलता के सरलीकरण हेतु आज झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने राज्य शहरी विकास एजेंसी के निदेशक अमित कुमार से प्रोजेक्ट भवन में मुलाक़ात की। कहा गया कि व्यापारी स्वेच्छा से ट्रेड लाईसेंस लेने के लिए ईच्छुक हैं किंतु कागजी उलझनों के कारण व्यापारी लाइसेंस से वंचित हो जा रहे हैं। अवगत कराया गया कि कई मामलों में किरायेदार एवं भू स्वामी के बीच आपसी मतभेद होते हैं और वे इस कारण होल्डिंग की अपडेट कॉपी और रेंट एग्रीमेंट उपलब्ध नहीं कराते। व्यवसायियों की परेशानियों को देखते हुए इसकी प्रक्रिया में सरलीकरण पर ध्यान देना चाहिए। रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल व आधार की कॉपी उपलब्ध कराने पर नया ट्रेड लाइसेंस बनाया जाता है किंतु रिन्यूअल के दौरान होल्डिंग की मांग की जाती है। रेंट पर व्यापार कर रहे व्यापारियों से रेंटेड होल्डिंग की मांग की जाती है जिस कारण व्यापारियों को परेशानी होती है।

चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि अधिकृत एजेंसी द्वारा रसीद काटने के बाद भी होल्डिंग नंबर जारी करने में विलंब किया जाता है। हमारा मंतव्य है कि यदि किसी दस्तावेज की कमी है तो उसकी सूचना संबंधित लोगों को एसएमएस या फोन से समयपूर्वक मिलनी चाहिए जिससे समय पर लाइसेंस निर्गत किया जा सके। वर्तमान में अव्यवस्था के कारण इसकी सूचना भी नहीं दी जाती है। हमारे संज्ञान में ऐसी कई शिकायतें आई हैं। चैम्बर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि कई व्यापारी वर्षों से किराये के दुकान पर व्यापार संचालित कर रहे हैं, जो की रेंट रिसीप्ट के द्वारा भुगतान करते हैं। ऐसे व्यापारियों की कठिनाई पर विचार करना चाहिए। यह भी वास्तविकता है कि माननीय न्यायालय में बहुत से मामले लंबित होने के कारण रेंट एग्रीमेंट ट्रैक और holding रिसीप्ट नहीं मिल पाता है।

चैम्बर सह सचिव अमित शर्मा ने कहा कि फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज यह महसूस करता है कि ट्रेड लाइसेंस, व्यवसायियों पर अनावश्यक भार है क्योंकि व्यवसायी जीएसटी रजिस्ट्रेशन व अन्य विभागों से पंजीकृत होते ही हैं, वैसे में किसी भी विभाग से पंजीकरण उनकी व्यवसायिक गतिविधि का प्रमाण है। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस की सार्थकता की दिशा में रांची नगर निगम को इस दिशा में एक अच्छी पहल करनी चाहिए।

निदेशक अमित कुमार ने चैम्बर के सभी सुझाव पर त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। यह भी कहा कि जल्द ही चैम्बर भवन में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करके भी व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस बनाने में होनेवाली कठिनाइयों का समाधान किया जायेगा. प्रतिनिधिमण्डल में चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा,महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया,रोहित पोद्दार शामिल थे।


No comments:

Post a Comment