Tuesday, 28 November 2023

भारत निर्माण - जीतो द्वारा झारखंड के परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन हेतु सेमिनार 30 नवम्बर को

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 28, 2023 :: 

 
 भारत निर्माण - जीतो द्वारा झारखंड के परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन हेतु सेमिनार 30 नवम्बर को

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा या अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ,उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका।

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) रांची , झारखंड के ऐसे बच्चे,जो अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं उनके लिए एक भव्य सेमिनार कर रहा है।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री सी.पी.राधाकृष्णन ( माननीय गवर्नर ऑफ़ झारखंड) है। 
गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ अजीत कुमार सिन्हा ( वाइस चांसलर ऑफ़ रांची यूनिवर्सिटी) है।
इस आयोजन के पैनलिस्ट श्री विनोद दुगर, अध्यक्ष (जेएटीएफ) डॉ तनु जैन (फाउंडर ऑफ़ तथास्तु, आईसीएस ) ,श्री अंबुल समैया (असिस्टेंट डायरेक्टर इनकम टैक्स , विजिलेंस,आईआरएस ऑफीसर ) है।
2014 के बैच की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली डाक्टर तनु जैन की जिनसे हर कोई भलीभांति परिचित है। जो कि वर्तमान समय में दृष्टि इंस्टीट्यूट में यूपीएससी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लेती है।
सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चित हैं आपने कई बार इन्हें विद्यार्थियों का इंटरव्यू लेते हुए यूट्यूब पर देखा होगा तनु जैन एक ऐसी आईएएस अधिकारी रही है जिन्हें लोगों ने काफी प्यार और सम्मान दिया है।
डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद उनकी मन में अचानक से यूपीएससी की परीक्षा देने का ख्याल आया और उन्होंने मात्र 2 महीने की तैयारी से ही यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा पास भी कर ली थी। तथास्तु इंस्टीट्यूट की संस्थापक डॉ तनु जैन के नेतृत्व में अबतक 1000 विद्यार्थियों ने सिविल परीक्षा पास कर ली है।
मध्य प्रदेश के सागर शहर के श्री अंबुल  समैया,बचपन से ही प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहते थे। 2018 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी।
इस आयोजन में सभी पैनलिस्ट और उम्मीदवारों के बीच में पैनल डिस्कशन होगा। जिसमें वे सिविल परीक्षा की तैयारी पर मार्गदर्शन करेंगे।

No comments:

Post a Comment