Tuesday, 14 November 2023

रांची जिला अंडर -14 बालक -बालिका खो-खो टीम 17वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बोकारो रवाना

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 14, 2023 :: 

रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वाधान में सात दिवसीय सबजुनियर खो-खो बालक -बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लीची बागान प्रांगण, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची में सम्पन्न हुआ। 
इस प्रशिक्षण शिविर के आधार पर रांची जिला सब जुनियर बालक -बालिका खो-खो टीम का चयन किया गया जो दिनांक 15 से 17 नवम्बर तक बोकारो में आयोजित 17वीं झारखंड राज्य स्तरीय सबजुनियर बालक -बालिका खो-खो प्रतियोगिता में रांची जिला का नेतृत्व करेगा।
यह जानकारी रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी।
अंडर -14 बालिका वर्ग :-
-------------------------------
आरूषी कुमारी (कप्तान) , हंसिका कुमारी (उपकप्तान) , लवली कुमारी , अन्नु कुमारी , रोशनी कुमारी -1 , चन्दन कुमारी , सोनाली कुमारी , रितिका कुमारी , प्रिया कुमारी , वैष्णवी कुमारी , गुनगुन कुमारी , अंशु कुमारी , रोशनी कुमारी -2 , संस्कृति कुमारी , जूली कुमारी
सुरक्षित खिलाड़ी:- सीमा कुमारी, भूमिका कुमारी
प्रशिक्षक:- सौम्या सेजल वर्मा
प्रबंधक:- प्रीति रानी

अंडर -14 बालक वर्ग :-
----------------------------------------
शिवम नायक (कप्तान) , शिवा कुमार (उपकप्तान) , रोहित लोहरा , सत्यवीर कुमार दास , रणबीर कुमार दास , अमन कुमार , अनीश यादव , अनमोल नायक , आकाश कुमार , जयप्रकाश कुमार , प्रिन्स कुमार , आयुश नायक , अंकित बैठा, भीम बड़ाइक 
सुरक्षित खिलाड़ी :- आदित्य कच्छप , अनीश लोहरा
प्रशिक्षक :- निखिल कुमार 
प्रबंधक :-  सुभाष गांगुली 
चीफ डी मिशन :- विवेक कुमार

No comments:

Post a Comment