राची, झारखण्ड | नवम्बर | 16, 2023 ::
पलाश सभागार डोरंडा रांची झारखंड में ऊर्जा संरक्षण पर विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के ऊर्जा संरक्षण राष्ट्रीय अभियान 2023 के अंतर्गत राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दामोदर वैली कारपोरेशन के द्वारा किया गया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के. रवि कुमार, भारतीय प्रशासनिक सेवक, सचिव, झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड की गरिमाई उपस्थिति में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया l
इस प्रतियोगिता मे राज्य भर से चयनित 100 स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया था l
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया l
दो वर्गों मे विभाजित इस प्रतियोगिता में कुल पुरस्कार राशि 3.50 लाख रुपए प्रदान किए गए, जिसमें
प्रथम पुरस्कार स्वरूप नगद ₹50000/-
द्वितीय पुरस्कार ₹30000/- और
तृतीय पुरस्कार ₹20000/-
के अलावा 10 सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगद 7500/- रुपए प्रदान की गई l
कार्यक्रम में माननीय अतिथि डीवीसी के स्थानिक निदेशक संजय कुमार एवं कार्यकारी निदेशक, कोयला खनन, जेके मांड्या, पुनीत कुमार जैन, उप महाप्रबंधक वितरण, उमेश यादव, प्रबंधक वित्त, आर पी के सिन्हा, उप महाप्रबंधक, डॉ. संज्ञा दाश, प्रबंधक एबं नोडल पदाधिकारी, दामोदर वैली कारपोरेशन, र्र्रांची, नंदकिशोर झा, उप प्रबंधक वितरण, अमित जीवन कुजूर, नवल किशोर सिन्हा एवं अमल प्रताप, राजेशकुंडू, कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका योगदान रहा l
मुख्य अतिथि के. रवि कुमार, भारतीय प्रशासनिक सेवक, सचिव, झारखंड सरकार स्कूलि शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के द्वारा यह कार्यक्रम को बहुत सरहाना किया गया.
ग्रुप ए मे
दीपांशी ओझा को प्रथम पुरस्कार,
द्वितीय पुरस्कार अंशु शर्मा एवं
तृतीय पुरस्कार श्याम कुमार को प्राप्त हुआ
इन्हें क्रमशः ₹50000 ₹30000 और ₹20000 पुरस्कार स्वरूप नगद राशि प्रदान की गई l
ग्रुप बी में
सुभाजित मंडल को प्रथम पुरस्कार
द्वितीय पुरस्कार निधि रानी एवं
तृतीय पुरस्कार शय सरकार
को दिया गया
इन्हें भी क्रमशः रुपए 50000/- 30000/- एवं 20000/- प्रदान किए गए
इसके अलावा प्रत्येक वर्ग में 10 प्रतिभागियों को 7500 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए l
No comments:
Post a Comment