भव्य कलश यात्रा के साथ श्री हरि नाम रसमृत महोत्सव 2023 आरंभ हुआ हजारों महिलाओं के की सहभागिता में भक्सो ग्राम स्थित शंख एवं कोयल नदी के संगम तट से पवित्र जल को अति प्राचीन उमानाथ मंदिर से रामपुर ग्राम तक लगभग 7 किलोमीटर की लंबी यात्रा करके लाया गया कलश यात्रा में यज्ञ आचार्य पंडित श्री विभाकर पाठक प्रणव पाठक दिवाकर पाठक महाराज जी के द्वारा वैदिक मंत्र कर के साथ वरुण देवता का आवाहन कर जल उठाया गया कलश यात्रा में मुख्य यजमान श्री कृष्णा चौधरी सपत्नीक के द्वारा अनुष्ठान प्रारंभ किया गया कलश यात्रा में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री एवं रांची की महापौर श्रीमती आशा लकड़ा के द्वारा भी मुख्य कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल तक लाया गया यज्ञ स्थल में पंचांग पूजन वेदी पूजन एवं सर्वतो भद्र मंडल सोडस मातृका नवग्रह देवता सप्त घृत मातृका आदि देव देवियों का सविधि पूजन कर 72 घंटे के लिए अखंड हरी नाम संकीर्तन हरे राम हरे राम राम हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे महामंत्र का नृत्य वाद्य संगीत के साथ रामपुर कीर्तन महिला मंडली के द्वारा प्रारंभ किया गया यह महोत्सव का समापन दिनांक 28 नवंबर 2023 मंगलवार को 2:30 बजे पूर्णाहुति हवन एवं भंडारे के साथ किया जाएगा साथ ही इस्कॉन रांची टीम के द्वारा रामपुर ग्राम में समापन पर नगर कीर्तन का भी आयोजन किया गया है श्री हरि नाम रस अमृत महोत्सव को सफल बनाने में शंभू कुमार सिंह प्रदीप साहू उमेश साहू शिवधन साहू भवेश ठाकुर रॉबिन साहू भोला कुमार अमित सिंह ध्यान साहू बिगन महली सुखेंद्र साहू फुलदेव लोहारा महली उरांव धनु साहू कृष्णा चौधरी ममता देवी अलका देवी ऋतुराज कुमार साहू रिशु साहू बिहारी सिंह ध्यान साहू सहित हजारों ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल थे
No comments:
Post a Comment