Tuesday, 28 November 2023

ट्रेड लाइसेंस को लेकर दिसंबर माह में कार्यशाला आयोजित करेगा सुडा

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 28, 2023 :: 
ट्रेड लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के सरलीकरण के मुद्दे पर आज सुडा के अधिकारी पंकज गोयल और अविजीत चटर्जी ने झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों संग चैंबर भवन में बैठक की। लाइसेंस बनाने और लाइसेंस रिन्यूअल के दौरान व्यापारियों के समक्ष होनेवाली कठिनाई से चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने अधिकारियों को अवगत कराया। यह कहा कि दस्तावेजों की कमी के कारण लाइसेंस बनाने और रिन्यूअल में हो रही कठिनाईयों का समाधान जरूरी है। लाइसेंस रिन्यूअल के दौरान होल्डिंग की मांग करने से रेंट की दुकान पर व्यापार कर रहे व्यापारियों को कठिनाई होती है, जिसका समाधान जरूरी है।

सुडा के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार ट्रेड लाइसेंस लेनेवाले व्यापारियों को सिर्फ रेंट एग्रीमेंट या बिजली बिल की कॉपी देना है और किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। उक्त दस्तावेज के आधार पर व्यापारी एकसाथ 10 वर्ष का ट्रेड लाइसेंस ले सकते हैं। चर्चाओं के दौरान यह भी सहमति बनाई गई कि दिसंबर माह के बीच में सुडा के द्वारा चैंबर भवन में एक कार्यशाला का आयोजन कर, व्यापारियों के सभी प्रश्नों का जवाब और उन्हें लाइसेंस बनाने या रिन्यूअल कराने के दौरान होनेवाली कठिनाईयों का समाधान किया जायेगा।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल और कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी उपस्थित थीं।

No comments:

Post a Comment