Thursday 30 November 2023

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पलामू जिला के सरकारी कर्मियों ने की मुलाकात, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार

पलामू, झारखण्ड  | नवम्बर  | 30, 2023 :: 
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज पलामू जिला के विभिन्न विभागों में  कार्यरत सरकारी कर्मियों ने मुलाकात कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए आभार जताया।  उन्होंने मुख्यमंत्री से एनपीएस में जमा राशि वापस करने की दिशा में पहल करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हम अपने कार्यों को सही दिशा दे पा रहे हैं। अगर सरकार आपके लिए कार्य कर रही है तो आपका भी दायित्व बनता है कि  कि आप उन लोगों के लिए काम करें, जिन्हें इनकी जरूरत है।  उन्होंने कहा कि अभी राज्य में " आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम चल रहा है।सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इतने वृहत पैमाने पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की सफलता में आपका अहम योगदान होगा। गरीबों और जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे, इसके लिए जरूरी है कि आप पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें। हम सभी मिलकर इस राज्य को एक बेहतर राज्य बना सकते हैं। इस मौके पर मंत्री श्री बादल और श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment