Thursday, 23 November 2023

अग्रवाल सभा रांची द्वारा आयोजित 29वे सामूहिक विवाह समारोह मेेें दो जोड़ियां परिणय सूत्र में बंध एक-दूजे की हुई



राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 23, 2023 :: 
महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार मेेें अग्रवाल सभा रांची द्वारा आयोजित 29 वां सामूहिक विवाह समारोह मेेें दो जोडे़ सात जन्मों के रिश्तें में बंध गये। कार्यक्रम तेल बान रस्मों से शुरू हुआ। दोपहर को चाक भात, 3 बजे कोरथ, 4 बजे वर यात्रा, 5 बजे वर माला हुआ। फेरो और वैदिक मंत्रोचार के बीच सामूहिक विवाह सम्पन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश केजरीवाल ने सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अग्रवाल सभा 29 वर्षों से इस आयोजन को भव्य रूप से करते आ रही है यह एक गौरव का विषय है। इसे हर समाज को अपनाना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए यह एक अच्छी पहल है एक पिता के लिए इससे बढ़कर और कोई खुशी नहीं कि बेटी के हाथ पीले हो गए। इसके उपरांत सभी नवविवाहित जोड़ो को विवाह प्रमाण-पत्र दिया। मुख्य संयोजक भागचन्द पोद्दार ने सभी नव दंपति को फेरो के पश्चात् आर्शीवाद देकर विदा किया।  अग्रवाल सभा अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया व मंत्री मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि 1994 से अबतक 329 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया तथा सैकड़ो संबंध बाद में भी तय हुए यह एक पुनित अनुष्ठान है। उन्होंने कहा कि विवाह की संपूर्ण जिम्मेदारी खर्च एवं व्यवस्था अग्रवाल सभा वहन करती है इसी दिन माता तुलसी और भगवान शालीग्राम का विवाह के मुख्य यजमान अग्रवाल सभा के वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के द्वारा सपत्नीक संपन्न कराया गया। दो सुसज्जित गाड़ियों मे सवार होकर बैंड बाजों के साथ बारात लक्ष्मी नारायण मंदिर का दर्शन करते हुए पुनः महाराजा अग्रसेन भवन पहुंची। रास्ते में बारात का स्वागत श्री श्याम मंडल, श्री हनुमान मंडल,मारवाड़ी सहायक समिति ने किया। अग्रसेन भवन के सभागार को आकर्षक फूलों से सजाया गया। तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वर- वधुओं ने एक दूसरों को माला पहनाया। पूरा सभागार महाराजा अग्रसेन की जयघोष से गूंज उठा। परिणय सूत्र में बंधनेवालों जोड़ो में श्री शुभम कुमार अग्रवाल (लोहरदगा) संग सुश्री रितु कशोधन, (गोरखपुर) श्री सुमित राज अग्रवाल (लोहरदगा) संग सुश्री मंजू कुमारी (रांची) मांगलिक कार्य मुख्य आचार्य पंडित श्याम सुन्दर भारद्वाज एवं सहयोगियों ने मंत्रोचार कर परिणय वेदी पर विधिवत् पूजन कर विवाह संस्कार सम्पन्न कराया। विवाह समारोह में पधारे वर वधू पक्ष के सभी बरातियों के लिए विशेष पकवान परोसा कर स्वागत सम्मान किया। एक दिवसीय आयोजन में वर-वधू के आवास एवं भोजन की व्यवस्था महाराजा अग्रसेन भवन में किया गया। वर -वधू को उपहार स्वरूप गृहस्थी के समान दिए गए जिसमें स्टील आलमीरा, सिलाई मशीन, 51 बर्तन का सेट, हाथ घड़ी, चुन्नी घाघरो, चैकी-तोरण, श्रृंगार साम्रगी, चांदी जेवलरी सेट, साड़ी सेट, इमिटेशन ज्वेलरी सेट, मिक्सी मशीन, प्रेशर कुकर, स्टाॅल, छाता आदि उपहार स्वरूप दिया गया। इसके उपरान्त समाज के कई महिलाओं द्वारा सुहाग- पिटारी एवं अन्य सामग्री भेट की। उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि इस वर्ष भी कवि सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा दुल्हनों को चांदी का हाॅफ सेट, तथा मारवाड़ी युवा मंच, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं माहेश्वरी सभा द्वारा भी वर-वधुओं को सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर भागचंद पोद्दार, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, राजकुमार केडिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, चंडी प्रसाद डालमिया रतनलाल बंका, विश्वनाथ जाजोदिया, विनोद जैन, ललित पोद्दार, पवन पोद्दार, मनोज चौधरी, बसंत मित्तल, सज्जन पाड़िया, अजय डीडवानिया, अशोक नारसरिया, विजय खोवाल, अशोक लाठ, सुनील पोद्दार, किशन पोद्दार, राजेंद्र केडिया, ओमप्रकाश प्रणव, प्रमोद अग्रवाल, नरेश बंका, रमेश खेमका, कमल केडिया, रतन लाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रवि शर्मा, संजय सर्राफ, किशन अग्रवाल, अशोक लोहिया,  किशन साबू, श्याम सुंदर शर्मा, धीरज बंका, रमन बोडा, चंद्र प्रकाश बागला, मनोज ढाढनियां, विवेक ढाढनियां अमर अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी, रीना सुरेखा, तथा अग्रवाल युवा सभा एवं अग्रवाल महिला समिति के सदस्यों के अलावे बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment