Wednesday 22 November 2023

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सेमिनार :: हेलमेट पहने और अपनी जान बचाए

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 22, 2023 :: 
डी ए वी नीरजा सहाय में सड़क सुरक्षा विभाग एव रिलेशनस के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सेमिनार का हुआ आयोजन।

आज दिनांक 22 नवंबर 2023 दिन बुधवार को सड़क सुरक्षा विभाग रांची एव रिलेशनस के संयुक्त तत्वावधान में कांके रोड स्थित डीएवी नीरजा सहाय स्कूल में सड़क सुरक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली छात्र छात्राओ में जागरूकता बढ़ाने को लेकर सड़क सुरक्षा विभाग रांची एव रिलेशनस कि ओर डी ए वी नीरजा सहाय स्कूल में एक दिवासीय सेमिनार का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में रोड सेफ्टी ङिपार्टमेंट रांची के रोड सेफ्टी इंजिनियर गौरव कुमार, रोड सेफ्टी मैनेजर जमाल ख़ान, बॉलीवुड अभिनेत्री अंतरा दुबे,डी ए वी नीरजा सहाय स्कूल के प्राचार्या किरण यादव,रिलेशनस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी , समाजसेवी जय श्रीवास्तव उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है। सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है।इसी के बचाव हेतु बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम से भी अवगत कराया गया। सभी अतिथियों ने कहा कि हमे कभी भी दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करना चाहिए।18 साल के आयु के बाद ही दोपहिया वाहन चाहिए। हमें यातयात के नियमों का पालन करना चाहिए।कभी ट्रिपल राइडिंग नहीं करना चाहिए, सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चल।नी चाहिए। हमें हमेशा सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों का  ध्यान रखना चाहिए। राइडिंग करते समय मोबाइल फोन का इस्तमाल नहीं करना चाहिए। फूटपाथो पर संभलकर चलना चाहिए और जेब्रा क्रॉसिंग से ही क्रॉस करना चाहिए। गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए।
सड़क यातायात सुरक्षा एक प्रकार का विधि या उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास करना ही असल लक्ष्य है।
इस अवसर सेमिनार के दौरान बच्चों को कहा कि रोड एक्सीडेंट होने पर वीडियो और रील न बनाएं केवल जान बजाएं। 

रोड ऐक्सिडेंट के दौरान 108 नबर पर तुरत फोन करने को भी कहा गया।

इस दौरान बच्चों ने अपने रांचीवासियों और अपने अभिभावकों को पेंटिंग बनाकर यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प भी लिया।

अगर किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 1 घंटे के अंदर हॉस्पिटल पहुंचाने पर रोड सेफ्टी विभाग के द्वारा नेक नागरिक का फर्ज निभाने को लेकर व्यक्ति को 2 हजार से 5 हज़ार तक के प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र इनाम के तौर पर दिया जायेगा।

इस अवसर पर सत्यप्रकाश , संदीप चक्रवर्ती, संजय सिंह,जी सी वर्मा, संजीव प्रसाद, एच आर तिवारी, सुषमा प्रिया आदि कई उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment