Wednesday, 29 November 2023

झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी जायेंगे दिल्ली :: 8 दिसंबर को फिक्की के चुनाव मे करेगे मतदान

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 29, 2023 :: 
ईस्टर्न जोन में झारखण्ड के व्यापारियों के प्रतिनिधित्व हेतु फिक्की की कार्यसमिति के चुनाव में नामांकन दाखिल करनेवाले झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक रामाधीन के पक्ष में मतदान के लिए चैंबर के पदाधिकारी 8 दिसंबर को दिल्ली जायेंगे। यह निर्णय आज चैंबर भवन में संपन्न कार्यसमिति की बैठक में लिया गया। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि फिक्की के चुनाव में पूरे इस्टर्न जोन से केवल झारखण्ड चैंबर के प्रतिनिधि ने नामांकन दाखिल किया है, जो हमारे लिए गौरव की बात है। कृषि बाजार शुल्क के नियमावली बनाये जाने की खबरों पर बैठक के दौरान सदस्यों ने चिंता जताई और कहा कि नियमावली के लिए कृषि बोर्ड के एमडी अधिकृत किये गये हैं जो उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। सरकार के आश्वासन से उपर उठकर कृषि बोर्ड द्वारा व्यापार जगत को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो चिंतनीय है। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि हम इस मामले पर गंभीर हैं। जल्द ही कृषि मंत्री से मिलकर स्थिति को स्पष्ट किया जायेगा।

रामगढ जिले में नगर पर्षद् में होल्डिंग टैक्स की दरों में कमी नहीं होने से हो रही परेशानी तथा रामगढ़ शहरी क्षेत्र में निबंधन बाधित होने के कारण हो रही समस्या पर भी चर्चा की गई। व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए जल्द ही सभी जिलों में एमएसएमई की योजनाओं पर जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन करने की बात कही गई। बैठक के दौरान सीजीएसटी की ओर से व्यापारियों के पास आ रही नोटिसों पर भी चिंता जताई गई। चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि जल्द ही चैंबर भवन में विभागीय कार्यशाला के माध्यम से विभाग से जुडी समस्याओं के निष्पादन की पहल की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्रशर व्यवसायियों की समस्या के समाधान के लिए जल्द ही खनन सचिव के साथ बैठक की जायेगी। आज की बैठक में 35 अतिरिक्त उप समितियों और उनके चेयरमेन का मनोनयन भी किया गया। जियाडा में डायरेक्टर का पद रिक्त होने के कारण हो रही समस्या पर भी सदस्यों ने चिंता जताई और कहा कि इससे औद्योगिक इकाइयों को कठिनाई हो रही है। शहर की यातायात व्यवस्था पर यातायात पुलिस अधीक्षक के साथ चैंबर भवन में जल्द ही बैठक का भी निर्णय लिया गया। चैंबर अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु जल्द ही चैंबर भवन में कार्यशाला किया जायेगा।

चैंबर का चुनाव रांची के अलावा अन्य प्रमंडलों में भी हो, इस हेतु क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के प्रस्ताव को संविधान संशोधन समिति के पास निर्गत करने की भी सहमति बनाई गई। आज की बैठक में अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, अमित माहेश्वरी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 अभिषेक रामाधीन, अनिल अग्रवाल, नवजोत अलंग, राम बांगड, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, संजय अखौरी, सुनिल केडिया, सुनिल सरावगी, उप समिति चेयरमेन मुकेश पाण्डेय, जेपी शर्मा, पंकज मक्कड, आदित्य खंडेलवाल, श्रवण राजगढिया, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, योगेंद पोद्दार, एससी जैन, जसविंदर सिंह, विकास झाझरिया, पियूश कुमार, राजदीप सिंह, बिनोद बक्सी, सुबोध जयसवाल, बीके वर्मा, जयदेव धूत के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment