राची, झारखण्ड | नवम्बर | 10, 2023 ::
भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई विकास कार्यालय, राँची द्वारा खरीद एवं विपणन सहायता योजना (PMS Scheme) के तहत दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन एवं जेम (GeM) पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी (नेशनल सेमिनार) का आयोजन दिनांक 09 एवं 10 नवंबर, 2023 को होटल हॉलिडे होम, कांके रोड, राँची में किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को निर्यात संवर्द्धन, जेम (GeM), निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात संबंधित दस्तावेजीकरण
इत्यादि के बारे में वृहद रूप से जानकारी देना एवं जागरुक करना था। संगोष्ठी के दूसरे दिन दिनांक 10.11.2023 को प्रथम सत्र में गौरव, सहायक निदेशक, एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची ने कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय की ओर से उपलब्ध खरीद एवं विपणन सहायता योजना
(PMS Scheme) के बारे में बहुत अच्छा प्रेजेंटेशन दिया।
सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष, कोकर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, रांची,
पी के पासवान, अध्यक्ष, पीक्रेन कॉमर्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सुश्री सरिता पांडे, सचिव, महिला शाखा, झारखंड लघु उद्योग भारती, रांची ने अपने अनुभव सभा में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया एवं सभी उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
तत्पश्चात सुरेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक, एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची ने कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय की ओर से उपलब्ध सभी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से इस संगोष्ठी में उपलब्ध यूनियन बैंक के विशेषज्ञ सहायक महाप्रबंधक एस के तिवारी से सीजीटीएमएसई स्कीम के बारे में ज्यादा ध्यान देकर सुनने एवं सीखने की बात कही जिससे उनके सभी शंकाओं का समाधान हो सके।
उन्होंने अपना संपर्क ई-मेल तथा फोन नंबर सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया जिससे वे अपने कठिनाइयों का समाधान तुरंत पा सके। सत्र बहुत ही इंटरएक्टिव रहा, सभी प्रतिभागियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।'
सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष, झारखंड एक्सपोर्ट कमिटी रांची ने झारखंड राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक्सपोर्ट
हाउस की स्थापना के बारे में चर्चा की, जिससे की एक ही स्थान पर निर्यात से संबंधित सभी प्रकार की सहायता प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग बोर्ड की ओर से सुश्री अतिन टोपनो ने उन्होंने झारखंड सरकार की ओर से एमएसएमई उद्यमियों के लिए उपलब्ध सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस संगोष्ठी का समापन अपराह्न 04.30 बजे होटल हॉलिडे होम, कांके रोड, रांची के सभागार में संपन्न हुआ। समापन सत्र में मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद कार्यक्रम के संयोजक श्री गौरव, सहायक निदेशक द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी के दूसरे दिन झारखंड राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं रांची जिले एवं आसपास के जिलों के लगभग 100 प्रतिभागी उद्यमियों
ने उपलब्ध विशेषज्ञ अधिकारियों से सीधे वार्तालाप करके अपनी शंकाओं का समाधान किया तथा निर्यात संवर्द्धन एवं जैम (GeM)
से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment