राची, झारखण्ड | नवम्बर | 11, 2023 ::
श्री श्री काली पूजा समिति अपर बाजार महावीर चौक पुलिस टाउन के तत्वाधान में रांची के सांसद संजय सेठ और रांची के लोकप्रिय विधायक चंदेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी मंत्री मुन्ना शर्मा कार्यकारिणी अध्यक्ष निशांत सिंह संयोजक शंकर सिंह राकेश वर्मा उर्फ रिंकू संरक्षक पप्पू अग्रवाल मनोज सेठी बबलू यादव अतुल मल्होत्रा मोनू सोनू डब्बू वर्मा और अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में पंडाल का उद्घाटन किया गया
बताते चलें दिनांक 13 11 2023 दिन सोमवार रात्रि 7:30 बजे महा आरती का भी आयोजन किया गया है जिसमें संस्था के द्वारा एक साड़ी एक चूड़ी डब्बा और एक बिंदी इच्छुक महिलाओं को जो आरती में भाग लेना चाहती हैं उन्हें 51 रुपए भुगतान करने के पश्चात यह सारी चीज उन्हें उपलब्ध करा दी जाएंगे वह हमारे पूजा पंडाल पर आकर रविवार और सोमवार को दिन 2:00 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं बताते चलें कि हमारी संस्था किसी प्रकार का चंदा अथवा सहयोग राशि नहीं लेती वह अपने सदस्यों के सहयोग से ही विगत 16 वर्षों से इस पूजा का सफल आयोजन करती आ रही है और आने वाले वर्षों में मां काली की कृपा से हम निरंतर इसे जारी रखने का तन मन धन से प्रयास करते रहेंगे
No comments:
Post a Comment