Friday, 10 November 2023

साहिब श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरियों के रूट :: 12/11/23 दिन रविवार



साहिब श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित *प्रभात फेरियों के रूट :: 12/11/23 दिन रविवार

* गुरुद्वारा साहिब मेन रोड की प्रभात फेरी

गुरुद्वारा साहिब से 4.30 am शुरू होकर  गुरुनानक पुरा हरि निवास इन्द्रजीत सिंह सलूजा , सुरेंद्र सिंह सलूजा के निवास होकर गुरभेज सिंह होड़ा के निवास होते हुए , तारा अपार्टमेंट होते हुए कृपाल सिंह जी  के निवास पहुँचेगी , वहाँ से वापस गुरुद्वारा साहिब ।

* गुरुनानक पुरा की प्रभात फेरी

 *5.15 am* गुरुनानक स्कूल से शुरू होकर  कृपाल सिंह के निवास होते हुए तारा अपार्टमेंट होकर गुरभेज सिंह होड़ा निवास , हरि निवास इन्द्रजीत सिंह सलूजा , सुरेन्द्र सिंह सलूजा के यहाँ पहुँचेगी , वहाँ से स्टेशन रोड की प्रभात फेरी के साथ मिलकर गुरुद्वारा साहिब पहुँचेगी । 

* स्टेशन रोड की प्रभात फेरी

गुरदीप सिंह ग्रोवर के होटल से *5.15 am* शुरू होकर गुरुनानक पुरा कृपाल सिंह जी के निवास होते हुए तारा अपार्टमेंट , गुरभेज सिंह होड़ा के निवास होते हुए हरि निवास इन्द्रजीत सिंह सलूजा , सुरेंद्र सिंह सलूजा के निवास से गुरुनानक पुरा की प्रभात फेरी के साथ गुरुद्वारा साहिब जायेगी ।



No comments:

Post a Comment