रांची , झारखण्ड | मई | 07, 2020 :: कलाकृति आर्ट फाउंडेशन एवं कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर कलाकृति के छात्रों ने घर गौतम बुद्ध और उनके जीवन पे आधारित पेंटिंग्स बनायीं |
बच्चों ने अपनी पेंटिंग्स बना के व्हात्स्प्प एंड सोशल मीडिया पर शेयर की |
कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार ने बताया बच्चों में सृजनात्मकता के साथ ही घर पर रहकर अध्यन और लॉकडाउन के स्ट्रेस दूर करने के उद्देश्य से छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
दो दिवसीय प्रतियोगिता कल दिंनाक 8 मई को संपन्न होगी |
विजेताओं की घोषणा 10 मई को की जाएगी |
इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागीओं को लॉक डाउन के बाद पुरस्कृत किया जायेगा |
इस अवसर पर कलाकृति के छात्रों ने घर गौतम बुद्ध और उनके जीवन पे आधारित पेंटिंग्स बनायीं |
बच्चों ने अपनी पेंटिंग्स बना के व्हात्स्प्प एंड सोशल मीडिया पर शेयर की |
कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार ने बताया बच्चों में सृजनात्मकता के साथ ही घर पर रहकर अध्यन और लॉकडाउन के स्ट्रेस दूर करने के उद्देश्य से छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
दो दिवसीय प्रतियोगिता कल दिंनाक 8 मई को संपन्न होगी |
विजेताओं की घोषणा 10 मई को की जाएगी |
इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागीओं को लॉक डाउन के बाद पुरस्कृत किया जायेगा |
No comments:
Post a Comment