रांची, झारखण्ड | मई | 15, 2020 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए अभी तक पैंतालिस हजार से अधिक फ़ूड पैकेट्स का वितरण किया जा चुका है,रोजाना तैयार किया जा रहा है 800 पैकेट लंगर
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा विगत 26 मार्च से शहर में लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए रोजाना लंगर तैयार कर
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के जमुनानागर,
विद्यानगर,
चाईं टोली,
कटहर गोंदा,
पहाड़ी मंदिर के सामने,
देवी मंडप रोड तथा
शहर के चुटिया,
बरियातु,
रानी चिल्ड्रेन होम तथा
कांके में लॉक डाउन से प्रभावित असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
लंगर में तैयार
खिचड़ी-आचार,
पूरी-सब्जी,
सोया-चावल
फ़ूड कंटेनर में पैक कर प्रभावित लोगों को यह लंगर मुहैया कराया जा रहा है.
यह लंगर गुरु नानक सत्संग सभा की लंगर कमिटी के सेवकों तथा गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा तैयार एवं पैक किया जा रहा है.
जन सेवा के इस कार्य मे गुरु नानक सत्संग सभा के श्रद्धालुओं द्वारा बढ़ चढ़ कर आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है.
सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने बताया कि
बाबा नानक के संदेश 'वंड के छको' अथार्त पहले जरूरतमंद को खिलाओ फिर स्वयं ग्रहण करो का सिख समाज शुरू से पालन करता आया है और यह लंगर सेवा लॉक डाउन तक जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर फ़ूड पैकटों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि लंगर बनाने एवं बांटने में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है,
सभा द्वारा सेवादारों के लिए मास्क,सैनिटाइजर एवं डिस्पोजेबल ग्लव्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.
थर्मल स्क्रीन मशीन द्वारा सभी की रोजाना जाँच के भी की जाती है तथा पूरे गुरुद्वारा परिसर को रोजाना फॉगिंग मशीन द्वारा सेनिटाइज किया जा रहा है.
लंगर सेवा में लंगर कमिटी एवं गुरुनानक सेवक जत्था के
अशोक गेरा,
रामकृष्ण मिढ़ा,
सूंदर दास मिढ़ा,
चरणजीत मुंजाल,
अर्जुनदास मिढ़ा,
महेंद्र अरोड़ा,
मनीष मिढ़ा,
राजकुमार सुखीजा,
सुरेश मिढ़ा,
जीवन मिढ़ा,
हरीश मिढ़ा,
मोहन काठपाल,
प्रेम सुखीजा,
अशोक मुंजाल,
रमेश गिरधर,
गुलशन मिढ़ा,
पवनजीत खत्री,
ईशान काठपाल,
जितेंद्र मुंजाल,
दीपु खीरबाट,
बाबू सरदाना,
अमित काठपाल,
अनूप गिरधर,
रमेश तेहरी,
भूपिंदर सिंह,
बसंत काठपाल,
सूरज झंडई,
राजकुमार डावरा,
मुरारी मिढ़ा,
आशु मिढ़ा,
कमल अरोड़ा,
प्रेम गेरा,
रौनक ग्रोवर,
नवीन मिढ़ा
गौरव मिढ़ा,
समेत अन्य सेवादार तन मन से लगे हुए हैं.
No comments:
Post a Comment