Sunday, 10 May 2020

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में मदर्स डे के अवसर पर आयोजित हुई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

रांची , झारखण्ड | मई | 10, 2020 :: मां दुनिया में हर बच्चे के लिए सबसे खास होती है बच्चे और मां के बीच में एक अटूट रिश्ता होता है और मातृत्व दिवस सभी के लिए खास होता है इस मातृत्व दिवस को स्पेशल बनाने के लिए कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स ने  माताओं के लिए बहुत सारी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार ने कहा की हर वर्ष हम कलाकृति में मदर्स डे काफी धूमधाम से मनाते हैं जो इस वर्ष लॉक डाउन के कारण नहीं हो पाया । लेकिन हमारा प्रयास है किस सेलिब्रेशन रुकना नहीं चाहिए और इसी बहाने माताएं रोजमर्रा के रूटीन से बाहर निकलेंगे।  इसलिए कलाकृति ने आज मदर्स डे के उपलक्ष माताओं के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं रखी हैं । जिसमें बच्चों को अपनी माताओं के साथ सम्मिलित होना है और अपनी प्रविष्टी को वाट्सएप्प के द्वारा भेजनी थी |


पहली प्रतियोगिता है पारंपरिक ड्रेस प्रतियोगिता : इस प्रतियोगिता में  बच्चों को अपनी माता के साथ भारतीय पारंपरिक परिधान पहनकर सुंदर सी तस्वीर भेजनी है। जिसमें बच्चे अपनी बनाई हुई पेंटिंग के साथ हों | इसमें माताओं ने अलग अलग भेष भूषा में जिसमे झारखण्ड, नेपाली, केरला, बंगाल, पंजाब के साथ अपनी तसवीरें भेजीं |


दूसरी प्रतियोगिता है जस्ट-ए-मिनट इस प्रतियोगिता में माताओं को 1 मिनट में अपना परफॉर्मेंस रिकॉर्ड करके वीडियो भेजना है। इसमें माताएं अपने बच्चों के साथ या तो डांस, गाना या फिर एक्टिंग कर सकते हैं। जिसमे एक से बढ़ के एक टैलेंट की झलक मिली | सभी विजेताओं को क्राउन और पुरस्कार दिए जायेंगे |


इस प्रतियोगोता को आयोजित करने में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के सभी लोगों जिसमे रजनी कुमारी, आयेशा, हर्षिता, हर्ष, कोमल, शिखा, आरती एवं हर्ष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |

No comments:

Post a Comment