Sunday, 10 May 2020

कृष गुप्ता :: किड छायाकार एवम मॉडल


दिल्ली |. मई | 10, 2020 :: दिल्ली में रहने वाले तीन वर्षीय कृष गुप्ता अभी से डी एस एल आर कैमरे से शूटिंग करने लगे हैं।
दो साल की उम्र में कृष कैमरे से शूट करना चालू कर दिया था।
अब कृष गुप्ता सबसे कम उम्र के छायाकार माने जाते हैं। इससे पहले उनकी बड़ी बहिन नैनिका गुप्ता ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था।
कृष गुप्ता के पास अच्छी खासी तादात में फोटोज है। इनका फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज भी बना हुआ है और सोशल मीडिया में इनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। कृष गुप्ता के जन्म के कुछ ही महीने बाद इनको मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे। दिल्ली में एक एजेंसी में छोटे से बच्चे की ज़रूरत थी वहां पे कृष गुप्ता को पैहला मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिला और वह किड मॉडल बन गए। अब कृष गुप्ता किड मॉडल और सबसे छोटे छायाकार के रूप में जाने जाते हैं। कृष गुप्ता के माता पिता दोनों ही दिल्ली के प्रसीद छायाकार है और मीडिया प्रोफेशनल्स हैं। अब वह कृष की फोटो प्रदर्शनी के लिए तैयारी कर रहे हैं। लैंडस्केप, स्ट्रीट फोटोग्राफी, फॅमिली फोटोज, ट्रेवल फोटोग्राफी और कुछ पीपल फोटोग्राफी जैसी कलेक्शन हैं। ट्रेवल फोटोग्राफी में इन्होने दिल्ली, हिमाचल, वाराणसी और लखनऊ में फोटोग्राफी की हुई है। कृष गुप्ता को फोटोग्राफी का शौक उनको विरासत में मिली है। अब इनकी फॅमिली कहलाती है "फॅमिली ऑफ़ फोटोग्राफर्स " ।    



No comments:

Post a Comment