Tuesday, 26 May 2020

“दा कोरोना वारियर्स” राष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता परिणाम घोषित

रांची, झारखण्ड | मई | 26, 2020 :: कलाकृति आर्ट फाउंडेशन एवं कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के द्वारा कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता फ़ैलाने एवं लॉक डाउन के समय में घर बैठे बच्चों को एक मंच प्रदान करने हेतु “दा कोरोना वारियर्स” नामक राष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था है | 
इस अवसर पर देश के हर हिस्से से विभिन्न वर्ग के प्रतिभागियों ने घर बैठे अपनी चित्रकला के माध्यम से कोरोना से लड़ाई में देश को जागरूक रहने का सन्देश दिया |

एक महीने तक चले इस प्रतियोगिता में में देश के 28 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों से 1233 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविस्तियाँ भेजी जिसमे जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, त्रिपुरा, असाम, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्णाटक, उत्तर प्रदेश, हरयाणा एवं झारखण्ड से सबसे अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं |
इस प्रतियोगिता ने देश के कलाकारों को एक सूत्र में पिरो दिया था |

इस प्रतियोगिता में अलग अलग वर्गों में स्कूल, कॉलेज के छात्र एवं पेशेवर चित्रकार चित्रकारों ने भाग लिया | 

ग्रुप ए में अगरतला त्रिपुरा से दिगंता दास को बेस्ट इन नेशन पुरस्कार प्राप्त हुआ | 

ग्रुप बी में कोल्लम केरला से भद्रा एस.,  ग्रुप सी से इचलकरंजी महाराष्ट्र से सुशांत विष्णु पोवार, प्रोफेशनल केटेगरी में सिलचर असाम से सुभोम एश ने अपने अपने ग्रुप में बेस्ट इन नेशन का पुरस्कार जीता |

इसके अलावा प्रतेक ग्रुप में 10 गोल्ड मेडल , 15 सिल्वर मेडल एवं 20 ब्रोंज़ मेडल प्रदान किये गये |
इसके अलावा सोशल मीडिया में सबसे अधिक लाइक्स पाने वाले 10 प्रतिभागीओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा |

प्रतिभागी प्रतियोगिता की विस्तृत रिजल्ट संस्था के वेबसाइट www.kalakritisoa.com से प्राप्त कर सकते हैं |

लॉक डाउन के उपरांत सभी प्रतिभागीओं के प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार उनके गंतव्य स्थान तक डाक एवं कूरियर के माध्यम से भेज दिए जायेंगे | 
साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को रास्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रभागिता प्रमाणपत्र डिजिटल स्वरुप में प्रदान की जाएगी |

प्रतियोगिता के विषय पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के फाउंडर एवं युवा चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा की उनकी संस्था ने लोगों को कोरोना महामारी हेतु जागरूकता लाने और बच्चों में सृजनात्मकता के साथ ही घर पर रहकर अध्यन और लॉकडाउन के स्ट्रेस दूर करने के उद्देश्य से छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । 
कोरोना महामारी हेतु बच्चों को जागरूक करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था | इस प्रतियोगिता में विजयी चित्रों की ऑनलाइन प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी |





No comments:

Post a Comment