Monday, 18 May 2020

रोटरी क्लब ऑफ राँची ने गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा को सॉफ्ट ड्रिंक की 960 बोतलें लॉक डाउन में प्रभावित जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराई

रांची, झारखण्ड | मई | 18, 2020 :: रोटरी क्लब ऑफ राँची ने गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा को सॉफ्ट ड्रिंक की 960 बोतलें लॉक डाउन में प्रभावित जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराई.
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने शहर के विभिन्न इलाकों के जरूरतमंदों को सॉफ्ट ड्रिंक उपलब्ध कराए
.सत्संग सभा ने यह सॉफ्ट ड्रिंक शहर के बरियातु थाना क्षेत्र के चांई टोली,जनता फ्लैट,जोड़ा तालाब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी तथा दिवाकर नगर पहाड़ी टोला के जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया.

रोटरी क्लब ऑफ राँची के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा एवं संयोजक अमित अग्रवाल ने गुरुनानक सत्संग सभा को अपनी संस्था की ओर से 600 एम.एल सॉफ्ट ड्रिंक की 960 बोतलें सौंपी.सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ राँची का हमारी संस्था के प्रति अटूट विश्वास है और पूर्व में भी क्लब द्वारा गुरुद्वारा परिसर में हेल्थ चेक अप कैम्प का अनेकों बार आयोजन किया जा चुका है.
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि आदित्य मल्होत्रा ने जरूरत पड़ने पर और सॉफ्ट ड्रिंक्स उपलब्ध कराने की इच्छा भी जताई है.

No comments:

Post a Comment