रांची, झारखण्ड | मई | 16, 2020 :: ऑनलाइन नेशनल वुशू प्रतियोगिता आज प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हो गयी जो अलग अलग वर्ग में सायं 6 बजे तक चलती रही ।
आज हुई इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहें:-
सीनियर वर्ग चानछवान पुरुष
प्रथम-अंजुल नामदेव - एयर फोर्स
द्वितीय-शशि तमांग- एयर फोर्स
तृतीय-कृष्ण नारायण पांडे - पंजाब
तृतीय-सुभाष तोमर -मध्य प्रदेश
सीनियर वर्ग चानछवान महिला
प्रथम-नेमन वांग्शु ,अरुणाचल प्रदेश
द्वितीय-भूरक्षा दुबे,मध्य प्रदेश
तृतीय-पद्मिनी नरजरी-एस एस बी
तृतीय-सुनीता गाड़ी- झारखण्ड
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए तकनीकी पदाधिकारियों को 2 ग्रुप में बंटा गया था।
ग्रुप पी 1 में प्रद्युम्न बेहरा( ओडिशा ,हेड जज)
प्रेम कुमार सिंह(मणिपुर)
दीपक गोप(झारखंड)
पंकज जायसवाल( उत्तरप्रदेश)
अपूर्व मंडल(बंगाल)
मंजीत कुमार(राजस्थान)
ग्रुप पी 2-एम
सचिदानंद(हेड जज, मणिपुर)
रवि त्रिपाठी(साई पटियाला)
अभिलाष सक्सेना(हरियाणा)
सुमित कुमार(साई भोपाल)
रज़ि अहमद(झारखंड)
प्रीति कुमारी(पंजाब) ।
आज आयोजित स्पर्धा की शुरुआत में श्री जितेंद्र सिंह बाजवा ,जनरल सेक्रेटरी ,वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।
उन्होंने तकनीकी पदाधिकारियों को लॉकडाउन के इस कठिन समय मे उनके सहयोग के लिए बधाई दिया।
इस अवसर पर वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ साथ प्रेसिडेंट श्री भूपेंद्र सिंह बाजवा तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कल प्रातः 9 बजे से इस प्रतियोगिता के अन्य इवेंट किये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment