Thursday, 14 May 2020

राउंड टेबल इंडिया ने ब्लड कैम्प में 28 यूनिट ख़ून एकत्रित किया

रांची, झारखण्ड | मई | 14, 2020 :: राउंड टेबल इंडिया ने आज मोराबादी में रुयिन हाउस के बाहर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया था जिसमें 28 यूनिट ख़ून एकत्रित किया गया ।

ब्लड कैम्प सुबह 10 बजे से दिन के 2 बजे तक चला ।
यह जानकारी राउंड टेबल के मीडिया प्रभारी टेब्लर सिधार्थ चौधरी ने दी ।
ब्लड कैम्प थलस्सेमिक बच्चों की ज़रूरत को पूरा करने के उद्देश्य से लगाया गया था ।
मौक़े पर सदर हॉस्पिटल की टीम के साथ मोबाइल ब्लड कलेक्शन वैन आयी थी ।
इस करोना महामारी लाक्डाउन के बीच 28 यूनिट ख़ून जमा हो पाया ।
ब्लड डोनेट करने में राउंड टेबल के सदस्य काफ़ी आगे रहे और कुछ यूनिट बाहरी लोगों ने भी डोनेट किया ।
सेनीटाईजेशन का पूरा ख़याल रखा जा रहा था ।
ब्लड डोनेट करने वालों को पानी, बिस्कुट, जूस भी दिया गया ।थलस्सेमिक ऑर्गनायज़ेशन से अतुल गेरा भी पूरे समय थे।
राउंड टेबल से
मनप्रीत सिंह,
सिधार्थ चौधरी,
अनिरुध बुधिया ,
गगन गिरधर,
अभिषेक तनेजा,
राहुल अग्रवाल,
अनीश सराफ,
अजित कुमार,
आदित्य भूवलका,
शुभम साबू ,
आशीष टेकरिवाल,
विवेक जैन,
पीयूष सारावगी,
पुनीत साबू ,
आदित्य खेमका
उपस्थित थे ।
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment