Wednesday, 31 May 2023

श्री श्याम मन्दिर में निर्जला एकादशी उत्सव

राची, झारखण्ड  | मई | 31, 2023 ::  अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 31 मई 2023 को जयेष्ठ शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी उत्सव अत्यंत श्रद्धा भाव वातावरण में आयोजित किया गया । सनातन धर्म में निर्जला एकादशी का अत्यधिक महत्व माना गया है , मान्यता है की गंगा दशहरा  के दूसरे दिन निर्जला एकादशी को पृथ्वी पर प्रभु की कृपा साक्षात बराती है । 
प्रातः से ही भक्तों की भारी भीड़ इस पावन दिवस पर श्री श्याम प्रभु का दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी । 
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को सुंदर नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर जूही , बेला , रजनीगंधा , गुलाब , मोगरा एवम तुलसी दल की मालाओं से अत्यंत मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवम शिव परिवार का भी इस अवसर पर विषश श्रृंगार किया गया । 
रात्रि 9 बजे से श्री श्याम प्रभु के जयकारों की बीच पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा भावपूर्ण संकीर्तन प्रारम्भ किया गया । 
तुझको रिझाएंगे भजन तेरा सुनाएंगे
खूब सज्यों श्रृंगार खाटू वाले को
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा सात जन्म तक
हमें तो जी भी दिया श्याम बाबा ने दिया
इत्यादि भजनों की लय पर भक्तगण झूमते रहे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मेवा - फल - खीर चूरमा व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया । 
रात्रि 12 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम जोशी , रमेश सारस्वत , चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , मनोज ढांढणनीयां, गौरव परसरामपुरिया , नितेश केजरीवाल , सुदर्शन चितलांगिया , नितेश लाखोटिया , विकाश पाडिया, अनुराग पोद्दार , प्रदीप अग्रवाल का सहयोग रहा । 


Delhi Book of Records :: Krish Gupta : The Youngest Male Photographer.


Delhi | May | 31, 2023 :: 
Krish Gupta The Youngest Photographer's name entered into Delhi Book of Records as the youngest male photographer. Krish  has participated in three photography exhibition and has the collection of the photographs related to Landscape, people andstreet photography.
 He has also won the competition and secured third position on the theme of World Water Day organised by Wetland Authority of Delhi, Delhi Government. 
His name already entered into India Book of Records and has been appreciated by many dignataries. This six years old young genius already set his feet upto the next level.

निर्जला एकादशी के अवसर पर जरूरतमंदों, श्रद्धालुओ,राहगीरो एव बच्चो के बीच सेवा कार्य


राची, झारखण्ड  | मई  | 31, 2023 ::  संत शिरोमणी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज द्वारा संचालित एम•आर•एस• श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवम स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि•) दिल्ली शाखा राँची के सयुंक्त तत्वाधान मे आज बुधवार दिनांक 31मई 2023 को दोपहर 12:30 बजे से 3 बजे तक निर्जला एकादशी के अवसर पर पड रही प्रचंड गर्मी मे भी सेवा के कार्य सुचारु रुप से चल रहे है.

आज बुधवार को संस्था के द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे मे पुडी,सब्जी, खीर एव पड रही प्रचंड गर्मी में मैंगो पंच जुस, जलजीरा शर्बत एवं दही की छाछ की ठण्डे बोतलबंद शर्बत का वितरण कार्यक्रम पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर (मंगल, राधिका सदानंद सेवा धाम आश्रम)मे लगभग 1100 श्रद्धालुओ के बीच भोजन प्रसाद एवं बोतलबंद जुस का वितरण किया गया।                                                     

निर्जला एकादशी के अवसर पर पुंदाग स्थित निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर मे संस्था के सदस्यो ने विधा देवी अग्रवाल और उनके परिवार के सौजन्य से निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भोजन भंडारे एवं बोतलबंद लगभग 1100 मैंगो पंच जुस,जलजीरा शर्बत एवं दही की छाछ का वितरण किया गया।पड रही प्रचंड गर्मी के मंदिर परिसर ठण्डे बोतलबंद मैंगो पंच जुस जलजीरा शर्बत और दही की छाछ का प्रसाद लेने के लिए राहगीरों श्रद्धालुओ एव बच्चो की बहुत ज्यादा भीड लग गई थी।वहा की भीड को संस्था के सदस्यो ने बहुत ही अच्छे से सम्भाला और बहुत ही सफलतापूर्वक लगभग 1100 शर्बत की बोतलबंद शर्बत एवं अन्नापूर्णा भंडार का श्रद्धालुओ के बीच  वितरण किया गया।

आज मंदिर परिसर मे जितने भी श्रद्धालु उपस्थितण थे सभी ने अन्नापूर्णा भोजन भंडारे का प्रसाद और मैंगो पंच जुस, जलजीरा शर्बत एवं दही के छाछ को प्रसाद के रूप ग्रहण कियाऔर सभी ने संस्था के सदस्यों के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य की बहुत अधिक प्रशंसा की वहा जो भी श्रद्धालु प्रसाद लेने आये थे लगभग सभी श्रद्धालुओ को प्रसाद मिला।सभी श्रद्धालु प्रचंड गर्मी मे भोजन एव ठण्डे शर्बत का प्रसाद प्राप्त कर बहुत ही खुश हो रहे थे।

आज के सेवा के महान कार्य संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल,उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,शिवभगवान अग्रवाल, पुर्णमल सर्राफ  महिला समिति की सुनीता अग्रवाल, विधा देवी अग्रवाल  चन्द्रदिप साहु, आलोक सिंह धीरज कुमार गुप्ता रमेन्द्र पाण्डेय एव इनके अलावा भी समिति के बहुत से सदस्य उपस्थित थी।

"काश" और "मगर" से बाहर की दुनिया : गुड़िया झा

"काश" और "मगर" से बाहर की दुनिया :  गुड़िया झा

 "कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, कभी जमीं तो कभी आसमां नहीं मिलता"।
अपने जीवन में हम हमेशा यही चाहते हैं कि काश वो सबकुछ हमें मिल जाता जिसकी चाहत है। उसे पाने की चाहत में जब हम दिन-रात मेहनत करके एक कर देते हैं, फिर भी हमें वह सब नहीं मिल पाता है,तो निराशा होती है। यह सब हमारे भीतर की हलचल  है, जो हमें जीवन का आनंद नहीं लेने देती है। अपने आसपास एक नजर दौड़ाएं तो पायेंगे कि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो काफी संम्पन्न हैं। फिर भी वे काफी परेशान रहा करते हैं।
आधुनिकता के इस दौड़ में तकनीक ने काफी सुविधाएं भी दी हैं। सुविधाओं के आने से कार्य करने में भी काफी आसानी हुई है। एक के बाद दूसरी सुविधाओं पर हम आश्रित होते चले गये। 
हमारे भीतर की परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है, जब हम अपने से ज्यादा संपन्न लोगों को देखते हैं। यहां  दोष हमारे नजरिये का है। अगर नजरिया सही होगा, तो अपने से कम सुविधा वाले लोगों को देखेंगे। इससे आत्मसंतुष्टि का भाव उत्पन्न होता है कि ईश्वर ने हमें ज्यादा अच्छी स्थिति में रखा है। हमने अपने जीवन को प्रतियोगिता बना लिया है कि सामने वाले से ज्यादा आगे निकलना है, उनकी गाड़ी से ज्यादा बड़ी गाड़ी लेनी है, उनके घर से ज्यादा बड़ा घर बनाने है। इसी प्रतियोगिता में हमने अपनी जिंदगी को झोंक दिया है और चेहरे की हंसी, मन का सुकून कहीं खो गया है। 
"जीवन के सफर में गुजर जाते हैं जो मुकाम वो फिर नहीं आते "। हर एक पल सुखदायी है। इसका आनंद हम तभी ले सकते हैं जब अपने नजरिये को बदलेंगे। जो कि बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। 
1, उदास रहने के हजारों कारणों के बीच मुस्कुराने की एक वजह ही जिंदगी है।
जो समय आज हमारे पास है, हो सकता है कि कल हमारे पास नहीं हो। इस बात की क्या गारंटी है कि बहुत सी सुविधाओं के होने के बाद भी हम खुश रहें?
 भोजन के लिए भूख और सोने के लिए गहरी नींद की आवश्कयता है। ये चीजें हम बाजारों से नहीं खरीद सकते हैं। जिनके बच्चे पास में हैं, हो सकता है कि एक समय के बाद वे पढाई या रोजगार की तलाश में बाहर चले जायें। क्या उनके साथ बिताये हुए बचपन को हम वापस ला सकते हैं? तो फिर क्यों न हम आज की दुनिया में जियें। हम चाह कर भी बीते हुए समय को वापस नहीं ला सकते हैं। जो प्राप्त है, वो पर्याप्त है। 
2, सुविधाओं के साथ विचारों की भी प्रगति हो।
सुविधाओं का होना बुरी बात नहीं है। इनके साथ ही अपने विचारों में प्रगति भी लानी होगी। प्रगति भी ऐसी कि हमारे आसपास के लोगों को प्रोत्साहन मिले। 
शिक्षा के स्वरूप में बदलाव, अपनी भारतीय संस्कृति को सुरक्षित रख कर समाज को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आदि। प्रगति के रास्ते सिर्फ अपने  लिए नहीं बल्कि उन लोगों के लिए भी होने चाहिए जो अभी भी संघर्ष कर रहे हैं।

Tuesday, 30 May 2023

जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता छह से 11 जून तक गुरुनानक स्कूल, रांची में

राची, झारखण्ड  | मई  | 30, 2023 :: .जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन छह से 11 जून तक गुरुनानक स्कूल, रांची में किया जाएगा। 
इस प्रतियोगिता में देशभर से 600 पावरलफ्टिर हस्सिा लेंगे। 
उद्घाटन छह जून को शाम पांच बजे होगा और सात जून से ईवेंट प्रारंभ हो जाएंगे।
झारखंड से 18 बालकों तथा सात बालिकाओं का दल इस प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधत्वि करेगा। प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड पावरलफ्टिगिं एसोसिएशन द्वारा कराया जा रहा है। 
यह जानकारी इंद्रजीत सिंह ने दी।

Saturday, 27 May 2023

जलाशय बचाओ पदयात्रा 4 जून को सुबह 8 बजे से कांके डैम के सरोवर नगर तट से

राची, झारखण्ड  | मई | 27, 2023 :: 
जलाशय बचाओ पदयात्रा की तैयारियों  लेकर आज महालक्ष्मी काम्प्लेक्स एजूकेशन इंडिया के आफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अमृतेश पाठक          
ने कहा कि रांची में तीन ऐसे जलाशय है जिनकी स्थिति पहले से भी खराब हो गया है और समय के साथ और भी खराब हो रहा है। 
उनमें 
कांके डैम,
बडा़ तालाब और 
हरमू नदी 
की दूर्दशा देखकर तो धरती और प्रकृति भी भीतर ही भीतर सिसकती होगी। 
ऐसा प्रतीत होता है रांची शहर में पहले जिस तरह से सैकड़ों तालाब बर्बाद और फिर धीरे धीरे विलुप्त हो गई ये तीनो जलाशय भी एक दिन विलुप्त हो जाएंगे।  
कांके डैम, बडा़ तालाब और हरमू नदी में पूरे रांची का मल मूत्र और कचरा सीधे सीधे प्रवेश करता है। 
आज स्थिति यह है कि इन तीनों जलाशयों के पानी पीने या नहाने तो छोड़िये पैर धोने लायक भी नही बचा है।

 दूर्गंध से  इन जलाशयों के बगल से पार होना भी जंग लड़ने जैसा लगता है। 
पूरे जलाशय से बदबू आती है। सारे जलीय जीव प्रदुषण के कारण मर गए हैं।                 
प्रकृति की गोद में बसा एक सुंदर सा शहर पेड़ पौधों, नदी, डैम, तालाब के बर्बादी पर रो रही है।       
हम सभी के पास अब भी वक्त बचा है। हम अब भी इन जलाशयों को बचा सकते हैं।
 सिर्फ सरकार को अपनी नीति और नीयत तथा जनता को अपनी प्राथमिकता पुनः परिभाषित करनी है।
 इसी संकल्प के निमित्त कि रांची के इन तीन जलाशयों को हमें मिलजुलकर बचाना है जलाशय बचाओ पदयात्रा 4 जून को सुबह 8 बजे से कांके डैम के सरोवर नगर तट से शुरू होगा। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजसेवी  आर पी शाही,  शैलेश्वर दयाल सिंह,  डाक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा, कोकिला दास, जया तिवारी , हरेन्द्र  भी शामिल हुए।                                

डी ए वी गांधीनगर स्कूल में ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन


राची, झारखण्ड  | मई  | 27, 2023 :: 
आज दिनांक 27 मई 2023 दिन शनिवार को कांके रोड स्थित डी ए वी गांधी नगर स्कूल में चल रहे ग्रीष्मका लीन शिविर का समापन डी ए गांधी नगर स्कूल में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर कब्बडी, खो खो, बैंडमिंटन, टेबल टैनिस, टाइकांडू, बास्केट बॉल, योगा आदि कई खेलों के स्किल तथा तकनीक का बारीकियों से प्रशिक्षण दिया गया। 

इस शिविर में विभिन्न खेलों के 100 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया गया।

मौके पर मुख्य अथिति डी ए वी गांधीनगर स्कूल के प्राचार्य डॉ एस के सिन्हा एव समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रुप से सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर स्कूल के सुपर वाइज री हेड निराकार आचार्या, ब्रजेश सी सिन्हा,खेल प्रशिक्षक गोविंद झा, कौशल कुमार, वी के पांडेय, पोरितोष दुबे,समेत कई लोग उपस्थित थे।


Friday, 26 May 2023

भागवत पुराण में रसभाव की भक्ति का निरुपण है: किशोरी




  

लोहरदगा, झारखण्ड  | मई  | 26, 2023 :: 
मौसम की प्रतिकूलता के बीच शुक्रवार को राणा चौक स्थित स्थित अग्रसेन भवन परिसर में लोहरदगा में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा की पूर्णाहुति भव्यता के साथ महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ हो गया।
     श्रीकृष्ण धाम वृंदावन की कथा वाचिका किशोरी वैष्णवी ने कथा के आखरी दिन शुक्रवार को भगवान श्री कृष्ण के 16108 विवाह की कथा, सुदामा चरित्र, पौंड्रक उद्धार, श्री कृष्ण- उद्धव संवाद, प्रभु के स्वधाम गमन, परीक्षित मोक्ष और भागवत सार के बारे में भक्तों को विस्तार से बताया। संगीतमय कथा वाचन का रसपान कराया। भक्ति की अथाह सागर में भागवत प्रेमियों ने डुबकियां लगाई।
           किशोरी वैष्णवी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर और रोचक लीलाओं में से एक लीला है, भगवान श्री कृष्ण की 16108 रानियां आखिर क्यों किया था विवाह, इसके पीछे भगवान की क्या लीला थी, कि श्रीकृष्ण भगवान ने जब स्वयं को राधा को समर्पित कर दिया था, तो फिर भी राधा के होते हुए भी क्यों उन्हें इन रानियों से करना पड़ा विवहा, तो आज हम आपको इसी आश्चर्यचकित रहस्य के सत्य को बताया।
कथा वाचिका किशोरी वैष्णवी ने कहा की सत्य है कि
नरकासुर नामक राक्षस जिसको पृथ्वी का पुत्र होने के कारण भोमासुर भी कहा जाता था,ने 16108 रानियों को बंदी बनाया हुआ था। उक्त कन्याएं द्वापर युग के राजाओं की पुत्रियां थी। बंदी बनी इन कन्याओं ने भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना की थी हे भगवान हमारी रक्षा करें। तत्पश्चात भगवान श्रीकृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध कर इन सभी कन्याओं को उसके बंदी ग्रह से मुक्त करवाया था।
          किशोरी वैष्णवी ने इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के मित्र सुदामा के चरित्र के बारे में कहा कि निर्धन ब्राह्मण सुदामा की अद्भुत कथा है। सुदामा महान कृष्ण भक्त थे। वह बालपन में कृष्ण का मित्र भी थे। इस ब्राह्मण की कथा श्रीमद्भागवत महापुराण में भी उल्लेखित है।
            कथा वाचिका किशोरी वैष्णवी ने कथा का विस्तार करते हुए राजा परीक्षित की मोक्ष कथा के बारे में बताया कि श्री शुकदेव मुनि ने राजा परीक्षित को भगवान श्रीनारायण के मुख्यतः नौ अवतारों के साथ दसवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण के जन्म, बाल लीला में माखन चोरी, राजा कंस द्वारा भेजे गए अनेक राक्षसों के उद्धार, कंस वध, रास लीला, रुक्मिणी विवाह सहित अनेक लीलाओं को विस्तार से बताया। 
        उन्होंने कहा श्रीमद्भागवत कथा में भगवान नारायण के 24 अवतारों का वर्णन है। भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय मित्र श्री सुदामा जी के चरित्र का वर्णन किया।
     किशोरी वैष्णवी ने राधाजी के चरित्र का वर्णन करते हुए बताया राधाजी भगवान श्रीकृष्ण से किस प्रकार प्रेम करती थी। साथ ही प्रेम और प्यार में क्या अंतर है। यह भी बताया। 
               किशोरी वैष्णवी ने अंत में राजा परीक्षित के मोक्ष और भगवान श्रीकृष्ण के स्वधाम सिधारने के प्रसंग का वर्णन किया। महाआरती के पश्चात श्रीमद्भागवत कथा को विराम दिया गया। इसके बाद महाप्रसाद वितरित की गई। 
            कथा वाचिका किशोरी वैष्णवी ने श्रीमद्भागवत सार का उल्लेख करते हुए कहा कि भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है। इसे श्रीमद्भागवतम् या केवल भागवतम् भी कहते हैं। इसका मुख्य वर्ण्य विषय भक्ति योग है, जिसमें कृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरुपण भी किया गया है। परंपरागत तौर पर इस पुराण के रचयिता वेद व्यास को माना जाता है।
     कथा की पूर्णाहुति के समय 
 प्रो परमानंद अग्रवाल, बिसुनदेव अग्रवाल,राजीव रंजन,अनिता अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, उपेंद्र कुमार कुशवाहा, आद्या देवी,सुरेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संतोष कुमार, सचिता प्रसाद अग्रवाल, जय गोविन्द सोनी, प्रमोद प्रजापति,अशोक कुमार, आरती अग्रवाल, तान्या अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, आशीष गोयल, अमर प्रसाद अग्रवाल, आनंद गोयल, रोबिन अग्रवाल, बैजनाथ अग्रवाल, अमर प्रसाद अग्रवाल सुरेश अग्रवाल, निशांत अग्रवाल बड़ी संख्या में भागवत प्रेमी उपस्थित थे हालांकि मौसम के कारण कथा सात दिन के बजाय आठवें दिन खत्म हुआ।

सबके साथ से पहले अपने साथ की जरूरत : गुड़िया झा



ईश्वर ने सभी के लिए एक दिन के 24 घंटे  निर्धारित किए हैं। कई लोग अधिक कार्य करने के बाद भी अपने लिए भी समय अवश्य ही निकालते हैं, जिसमें वो अपनी खुशियां महसूस कर सकें, सुकून के दो पल बिता पाएं। समय से भी ज्यादा सीमित इंसान की अपनी ऊर्जा है। अब यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम अपनी ऊर्जा को सही काम और सही लोगों के बीच ही खर्च करें।
दरअसल, जिम्मेदारियां तो सभी के जीवन में होती हैं, जिसे हम सभी खुशी खुशी निभाते भी हैं। इन सबके बावजूद भी हम कहीं न कहीं परेशान जरूर रहते हैं कि कहीं किसी को हमारी तरफ से कोई दिक्कत तो नहीं। बस इसी सोच में पड़कर हम अनावश्यक समय और ऊर्जा दोनों की ही बर्बादी करते हैं। यह एक अच्छी बात है सबके साथ मिलकर रहना। हमारी जिंदगी पर सिर्फ हमारा ही अधिकार है। इस पर किसी दूसरे का दबाव तब तक नहीं हो सकता जब तक हमारी इजाजत ना हो। तो क्यों न हम अपनी बहुमूल्य ऊर्जा और समय दोनों को ही संरक्षित कर अपने लिए प्रतिदिन थोड़ा खुलकर जिएं।
1, अपनी ऊर्जा का सही उपयोग।
बिना वजह अनावश्यक कार्यों या बातों में और न हीं ऐसे लोगों के बीच रहकर जो सिर्फ समय का दुरूपयोग करते हों, उनके साथ अपनी कीमती ऊर्जा को बर्बाद करना सही नहीं। हम हर दिन जिन चीजों पर अपनी ऊर्जा लगाते हैं, हमारी जिंदगी वैसा ही रूप लेने लगती है। अपनी ऊर्जा को बचाने और बढाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि अपनी गलतियों पर तुरंत माफी मांगना और दूसरे की गलतियों पर भी उन्हें माफ करना। इससे हमारा दिल और दिमाग दोनों ही शांत हो जाता है। मन में किसी भी प्रकार की गंदगी भी नहीं रहती है। हर बात को साफ-सुथरे तरीके से देखें। किसी भी बात को अच्छे से सुनें और अनावश्यक तर्क देने से बचें। उन लोगों से बीच रहें जो हमेशा प्रोत्साहित करते हैं और नई चीजें सिखाते हैं। जो वास्तव में हमें समझते हैं। तो ऐसे में हम बहुत जल्द ही अपने आपको बदलते हुए देखेंगे।
2, अपनी जिम्मेदारी भी अहम है।
सबकी जिम्मेदारियों से पहले हमारी खुद की जिम्मेदारी आती है कि हम अपने आपको किस तरह से फिट रखे। तभी हम दूसरों का भी ध्यान रख पायेंगे। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रह कर व्यस्त कार्यों के बीच भी अपने लिए समय पर भोजन और आराम करने का समय निकालें। इससे हम खर्च हुए ऊर्जा को फिर से तैयार कर आने वाले कल के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
हम हर किसी की कसौटी पर खड़े नहीं उतर सकते। इसलिए सबको खुश रखना हमारा कार्य नहीं है। सबसे पहले खुद को खुश रखना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। किसी भी अच्छे कार्यों की शुरूआत के लिए हम दूसरे का इंतजार करते रहते हैं। खुद से ही इसकी शुरूआत करनी होगी। सही समय पर सही फैसले लेने से   आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

महेश नवमी पखवाड़ा : 28 मई से रविवार 4 जून 2023 तक


राची, झारखण्ड  | मई | 26, 2023 :: 
रविवार 28 मई 2023 से रविवार 4 जून 2023 तक महेश नवमी महोत्सव-2023
 माहेश्वरी समाज की वंशोत्पत्ति ज्येष्ठ शुल्क नवमी के दिन भगवान  महेश  के आशीर्वाद से हुआ इसलिए हर  वर्ष  इस तिथि  के दिन माहेश्वरी समाज  में उत्सव मानते  है | इसबार  हिंदी कैलेंडर के अनुसार *विक्रम संवत्-२०८० ज्येष्ठ शुल्क नवमी दिनांक:-२९मई दिन सोमवार को है इस  अवसर पर रांची  श्री माहेश्वरी सभा , महिला  संगठन एवं युवा संगठन के सयुक्त रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है

  28 मई  रविबार
1.स्कूटोथोन -स्कूटोथोन रोचक एवं रोमांचक प्रतियोगिता के साथ बुध्दिमत्ता की परख, समय की प्रतिबद्धता, शहर का ज्ञान प्रतिभागियों को कितनी है यह देखा  जायेगा ।
  इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी  को  सरकार द्वारा सड़क परिवहन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता प्रातः6.00 बजे माहेश्वरी भवन से शुरू होगी।

2.रक्तदान शिविर :-रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाने में अपना योगदान अवश्य है समय प्रातः 9बजे से अपराह्न 3बजे तक माहेश्वरी भवन में होगा 

3.*हड्डी एवं नेत्र जाँच शिविर*:- शार्प साइटआई हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर के साथ शुगर(RBS)एवं बी.पी. जाँच,  साथ ही नागरमल मोदी सेवासदन के हड्डी रोग (ऑर्थो)चिकित्सक डा.रोहित कुमार रुंगटा जोड़ो के दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द अथवा हड्डी से संबंधित दर्द के निवारण हेतु निशुल्क परामर्श  एवं  THYROCARE के सौजन्य से रियायती दर पर 69 टेस्ट मात्र 900/-में माहेश्वरी भवन में 28मई से 4जून तक सुबह 7बजे से उपलब्ध होगा।

4. शतरंज प्रतियोगिता :-सभी आयु वर्ग के लिए माहेश्वरी भवन में प्रातः11बजे से ।

5 कैरमबोर्ड प्रतियोगिता - ग्रुपA:-10वर्ष से15वर्ष आयु के बच्चे एवं बच्चियों के लिए।समय अपराह्न 2बजे से
ग्रुपB:-15वर्ष से अधिक आयु के सभी के लिए।समय अपराह्न 3.30बजे से माहेश्वरी भवन में होगा |

6. पेंटिंग(चित्रांकन)प्रतियोगिता -6 वर्ष से 10वर्ष तक के बच्चे एवं बच्चियां अपनी पंसद की पेंटिंग बना सकते है।
11 वर्ष से 16वर्ष तक के लिए विषय है:- जलवायु परिवर्तन(Globalwarming) अथवा भूस्खलन (Landscape)
17वर्ष से अधिक के लिए विषय है धार्मिक अनुष्ठान/प्रसंग (Theology) संध्या4बजे से माहेश्वरी भवन में।

7.आशीर्वाद:-समाज में आई नई बहू का समाज से परिचय और नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने का नया कार्यक्रम संध्या 5बजे से माहेश्वरी भवन में ।

8.फैमिली प्रीमियर लीग -परिवार के पांच सदस्य की एक टीम के मनोरंजनक गेम्स का आयोजन होगा संध्या 6.30बजे से  श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर हॉल  में आयोजित होगा |

29 मई दिन सोमवार के कार्यक्रम

1.प्रभातफेरी: प्रातः 6.00 बजे प्रभातफेरी शोभायात्रा माहेश्वरी भवन से प्रारंभ होकर बंशीधर आडुकिया रोड,कार्टसराय रोड, हरमु रोड, किशोरी यादव चौक रातु रोड,मैकी रोड,महाबीर चौक, नोर्थ मार्केट रोड, वेस्ट मार्केट रोड, जे.जे.रोड एवं बड़ालाल स्ट्रीट होते हुए श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर में समाप्त होगी।

2.रुद्राभिषेक:  समाज की ओर से श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर स्थित शिवालय में समाज जनों द्वारा प्रातः7बजे से रुद्राभिषेक किया जायेगा।

3. जिंदगी के चौरास्ते:- सभी आयुवर्ग के लिए एक समाजिक परिचर्चा ओडियो विजुअल माध्यम से संध्या 7 बजे से माहेश्वरी भवन में।


Young Changemakers Programme - Rural Immersion Bootcamp Inauguration Ceremony



Ranchi, Jharkhand  | May | 26, 2023 :: 
The Young Changemakers Programme - Rural Immersion Bootcamp at the Indian Institute of Management Ranchi (IIM Ranchi) was inaugurated on May 26, 2023. This initiative, designed to inspire and empower the next generation of change-makers and social innovators, aims to provide school students with a unique opportunity to explore the challenges faced by tribal villages and develop practical solutions.

The inauguration ceremony, held at IIM Ranchi, witnessed the presence of esteemed guests, faculty members, students of IIM Ranchi and the young change-makers. The Chief Justice of the Jharkhand High Court, Justice Sanjaya Kumar Mishra along with other dignitaries, graced the occasion with their presence. 
In his opening speech, the Chief Justice highlighted the importance of cultivating a generation of individuals who possess not only knowledge and skills but also a deep sense of social responsibility. 
He commended the Young Changemakers Programme for its exceptional vision in providing students with an immersive experience in rural communities, where they can witness first-hand the challenges faced by underprivileged sections of society. 
He emphasized the role of participants in becoming catalysts for positive change and shaping a brighter future for Jharkhand and beyond.

The Chief Justice of Jharkhand further urged the participants to embrace the opportunity wholeheartedly, immerse themselves in the experiences of the people they encounter during the program, and let those experiences fuel their creativity and problem-solving abilities.
 He emphasized the need for collaboration, cooperation, and collective vision in creating a better world.

The Director of IIM Ranchi, Prof. Deepak Kumar Srivastava, expressed his gratitude to the Chief Justice and other dignitaries for gracing the occasion and highlighted the reasons behind implementing the Young Changemakers Programme. 
He emphasized the institute's commitment to being socially responsive and its focus on connecting with the challenges faced by tribal communities. Prof. Srivastava highlighted the integration of elective courses in tribal languages and the cultivation of social intelligence alongside academic knowledge. 
The event concluded with a vote of thanks delivered by Prof. Angshuman Hazarika.

The inauguration ceremony marks the beginning of the Young Changemakers Programme, which will enable school students to gain a deep understanding of rural challenges and develop practical solutions. Through critical thinking, empathy, and engagement with the local community, the participants will be equipped with the necessary skills to become effective change-makers.

The Indian Institute of Management Ranchi is proud to spearhead this initiative and believes in the power of education and social responsibility in creating a positive impact in society. The institute expresses its gratitude to the Chief Justice, the esteemed guests, faculty members, and all participants for their presence and support.


कर्म योग तथा भक्ति योग मानसिक रोगों के उपचार लिए बहुत उपयोगी : जगदीश सिंह




आज के आधुनिक युग में अनेक मानसिक तथा सामाजिक कारको के कारण व्यक्ति मानसिक रोगों के शिकार हो रहे हैं। मानसिक रोगों के उपचार तथा बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं पर फिर भी मानसिक रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।


हमारा मस्तिष्क हमारी सारी क्रियाओं तथा विचारों का केंद्र बिंदु है। जब तक यह ठीक से कार्य करता रहता है, हमारा व्यवहार सामान्य रहता है। इसके कार्य में थोड़ी सी भी अव्यवस्था आने पर हमारा व्यवहार बदल जाता है। विचार शक्ति का तारतम्य टूटने लगता है। इस स्थिति में हमारा व्यवहार असामान्य होने लगता है।  यह सामान्यता कभी-कभी इतनी अल्प होती है की इससे दूसरे व्यक्ति अधिक प्रभावित नहीं होते या परिवार और समाज में इसमें कोई अव्यवस्था नहीं उत्पन्न होती। इनके और सामान्य व्यक्तियों के व्यवहार में बहुत कम अंतर होता है। 

इसके विपरीत कुछ मनोरोगी असामान्यता से बहुत गहरे रूप से प्रभावित होते हैं।  इनका सारा विचार एवं व्यवहार अस्त व्यस्त हो जाता है।


लगभग सभी प्रकार के मानसिक रोगों का मूल कारण तनाव है। सामान्यता यह देखा गया है की तनाव मुख्य रूप से दो कारणों से उत्पन्न होता है।

 1. वाह्य वातावरण में उपस्थित कारक तथा 

2. व्यक्ति के भीतर व्यक्तिगत कारक।

 अतः तनाव संबंधी रोगों के उपचार तथा बचाव के लिए दो मापदंड होना आवश्यक है 

* वाह्य वातावरण के कारको को कम करने का मापदंड 

* व्यक्ति के भीतर परिस्थिति से लड़ने की क्षमता तथा प्रकृति का विकास।


 भारत में हजारों वर्षों से योग का अभ्यास किया जा रहा है। यह अलग बात है कि मानसिक रोगों के रोकथाम तथा उपचार में युवकों योग के महत्व को हाल में दुनिया के अन्य देशों जैसे अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी आदि ने भी पहचाना है।

 यौगिक उपचार का सीधा संबंध व्यक्ति को भीतर से मजबूत बनाना तथा उसकी उसमें परिस्थिति से लड़ने की ताकत पैदा करने से है।

 स्वास्थ्य के संबंध में योग का संबंध बचाव, उपचार तथा विकास तीनों से है। दूसरे शब्दों में योग मानसिक रोगों को उत्पन्न होने से रोकता है, मानसिक रोगों के लक्षणों का निराकरण करता है तथा व्यक्ति मे अच्छे गुणों का विकास कर परिस्थिति से लड़ने की क्षमता विकसित करता है।

  दूसरे शब्दों में कहे तो उसका व्यक्तित्व पूरी तरह से विघटित हो जाता है। वह पारिवारिक एवं सामाजिक नियमों की खुली अवहेलना करता है। परिस्थितियों की उससे कोई समझ नहीं होती।


कर्म योग साधना एक ऐसा मार्ग है, जिससे लौकिक एवं पारलौकिक दोनों पक्षों का उत्थान होता है। इस साधना के लिए सन्यास लेने या कहीं वन में जाकर रहने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि गृहस्थ में रहते हुए भी मनुष्य कर्म योग का साधक हो सकता है और फल की इच्छा को त्याग कर कर्म करता हुआ भी मुक्ति को प्राप्त कर सकता है।


कोई भी व्यक्ति कर्म किए बिना नहीं रह सकता। जीवन का आधार श्वास की प्रक्रिया भी एक कर्म है। जब कर्म में योग शब्द जुड़ जाता है तो इसका अर्थ होता है सजगता के साथ क्रिया। जब कोई व्यक्ति किसी क्रिया को पूर्ण सजगता तथा बिना किसी आसक्ति या अपेक्षा के साथ करता है तो वह कर्म योग कहलाता है।

 दैनिक जीवन में हम हजारों क्रियाएं करते हैं पर अक्सर वे सब अपेक्षा युक्त होते हैं। इस अपेक्षा या आसक्ति के कारण राग तथा द्वेष की उत्पत्ति होती है, जो आगे चलकर व्यक्ति को मानसिक रोगी बनाने में अहम भूमिका अदा करती है।

 कर्म योग का अभ्यास मानसिक रोगो से बचाव तथा उनके उपचार मे बहुत उपयोगी है, क्योंकि यहां व्यक्ति किसी भी कार्य को अनासक्त भाव से करना सीखता है।  इसके अलावा कर्म योग के अभ्यास से संस्कारों का क्षय होता है, तो अचेतन की गंदगी दूर होती है, जो मानसिक रोग की उत्पत्ति हुई अहम भूमिका निभाते है।

जब व्यक्ति पूर्ण सजगता के साथ किसी क्रिया को करता है तो धीरे-धीरे उसकी सजगता अवचेतन तथा अचेतन मन में जाने लगती है। वहां व्यक्ति का सामना अचेतन की गंदगी से होता है जब व्यक्ति उन अचेतन की अतृप्त इच्छाओं तथा लालसाओ को अनासक्त भाव से देखता है तो उसका क्षय हो जाता है।  इस प्रकार कर्म योग के अभ्यास से मन की गंदगी दूर हो जाती है तथा संतुलित मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है।


 भक्ति योग :: भक्ति योग के अभ्यास से व्यक्ति में उच्च प्रेम भाव का विकास होता है। जहां वह परम सत्ता के सामने अपने अहंकार को पूर्ण रूप से समर्पित कर देता है।  जब भक्ति भाव का विकास होता है तो अहम का भाव समाप्त हो जाता है।

भक्ति योग के नियमित अभ्यास से व्यक्ति जीवन की समस्याओं के प्रति एक दूसरा दृष्टिकोण अपनाने लगता है। व्यक्ति सहनशील हो जाता है। जिससे विपरीत परिस्थितियों में भी वह अपना मानसिक संतुलन नहीं खोता है।

 भजन कीर्तन के अभ्यास से मन की चंचलता समाप्त हो जाती हैं। भजन कीर्तन में तल्लीन हो जाने से चेतना का विस्तार होता है तथा मन नकारात्मक विचारों, भावो तथा संवेगो मुक्त हो जाता है। 

फलत: मन शांत तथा स्थिर हो जाता है।  अकेलापन का भाव, जो मानसिक रोग का एक प्रमुख कारण है, भक्ति योग के अभ्यास से दूर हो जाता है, क्योंकि भक्त स्वयं को हमेशा परमसत्ता के साथ अनुभव करता है। परमसत्ता के प्रति यह समर्पण उसके भीतर शांति तथा आनंद का संचार करता है।

जगदीश सिंह 
Masters in Yogic Science 
Level 1 Yoga Instructor  ( Yoga Certification Board, Ayush Ministry  ).


 
 

 

Thursday, 25 May 2023

एक दिवसीय स्व राम सेवक शाही मैमोरियल वुडबाल एकल प्रतियोगिया संपन्न


राची, झारखण्ड  | मई  | 25, 2023 :: 
आज दिनांक 25 मई 2023 दिन गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एव रांची जिला वुडब।ल संघ के तत्व।वधान में एक दिवसीय स्व राम सेवक शाही मैमोरियल एकल वुडब।ल प्रतियोगिता का अयोजन रांची कोलेज मैदान में किया गया।
इस प्रतियोगिता में 50 वुडब।ल खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी,राम सेवक शाही एसो सीएट के निदेशक आनंद शाही, झारखन्ड राज्य वुडब।ल संघ के सचिव गोविंद झा ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर देवपुजन ठाकुर, सरवर अंसारी,कृपा तिग्गा, नेहा कुमारी, मनोरमा कुमारी,आदि कई लोग उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है..
बालक वर्ग में..
प्रथम पुरस्कार  सरवर अंसारी 
द्वितीय पुरस्कार रौशन लिंडा 
तृतीय पुरस्कार अजीत गोप 

बालिका वर्ग में...
प्रथम पुरस्कार  सुष्मिता कुमारी 
द्वितीय पुरस्कार कृपा तिग्गा 
तृतीय पुरस्कार प्रभा मांझी 


Wednesday, 24 May 2023

राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव हेतु योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ऑनलाइन बैठक





राची, झारखण्ड  | मई  | 24, 2023 ::  राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव में परंपरागत योगासन खेल का प्रतियोगिता का आयोजन भुनेश्वर, ओढ़िसा में आयोजित हो रहा है,
इस विषय पर आज (YSAJ) योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की बैठक  प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई 
 सचिव बिपिन पाण्डे  ने सभी सदस्यों को खेल की पूर्ण जानकारी  देते हुआ बताया जो बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन किए इनका बहुत जल्दी चयन प्रक्रिया किया जाएगा 
प्रदेश एवम् विभिन्न जिला के सदस्य गण बैठक में उपस्थित रहे।
#YSAJ
#NYSF
#YOGASANA
#JANJATIY_KHEL_MAHOTSAV
#PMOINDIA

Tuesday, 23 May 2023

भारतीय लोकतंत्र, न्याय व्यवस्था, झारखण्ड और जनजातीय गौरव के लिए अद्भुत अवसर : बंधु तिर्की



रांची, झारखण्ड  | मई. | 23, 2023 ::
पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि 15 नवम्बर 2000 को झारखण्ड गठन के बाद 24 मई 2023 वैसा महत्वपूर्ण दिन है जब राजधानी रांची में झारखण्ड उच्च न्यायालय के नये परिसर के उद्घाटन के साथ ही न केवल भारतीय लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था की गरिमा बढ़ेगी बल्कि यह जनजातीय बहुल प्रदेश झारखण्ड और जनजातीय समुदाय के गौरव को भी बढ़ाने वाला होगा. श्री तिर्की ने कहा कि सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि झारखण्ड उच्च न्यायालय का भव्य-विशाल इको फ्रेंडली भवन ना केवल स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था का प्रतीक बनेगा या फिर यह हमारे संविधान एवं भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को बहाल रखने के मामले में प्रेरणादायी बनेगा. बल्कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर झारखण्ड और गर्व से भरे जनजातीय समुदाय का भी मान-सम्मान बढ़ेगा.
कांग्रेस नेता ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि, स्वतंत्र भारत के इतिहास में भारत के सर्वोच्च पद पर पहली बार आसीन जनजातीय समुदाय की कोई महिला द्रौपदी मुर्मू के हाथों झारखण्ड को झारखण्ड उच्च न्यायालय के नये भवन के रूप में एक शानदार उपहार मिल रहा है.
श्री तिर्की ने विश्वास व्यक्त किया कि झारखण्ड उच्च न्यायालय के विशाल एवं गरिमामयी भवन की तरह ही झारखण्ड के लोगों को अब अपेक्षाकृत त्वरित गति से न्याय मिल पायेगा और यहाँ की सामाजिक असमानता, गरीबी और विलंब से न्याय मिलने की पुरानी बीमारी पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से अंकुश लगेगा.
श्री तिर्की ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत के मुख्य न्यायाधीश, भारत के विधि एवं न्याय मंत्री झारखण्ड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मुख्य न्यायाधीश से भी अनुरोध किया है कि झारखण्ड के आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों विशेषकर, आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को कम-से-कम खर्च और परेशानी में त्वरित न्याय दिलवाने के लिए वे सभी अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें. श्री तिर्की ने कहा कि झारखण्ड गठन के बाद पिछले 22 साल में यह बहुत अधिक नकारात्मक पक्ष रहा कि यहाँ के अधिकांश लोगों को न्याय प्राप्ति के लिये बहुत अधिक जूझना पड़ रहा है और इसके लिये उन्हें बहुत अधिक पैसे और समय खर्च करने पड़ रहे हैं एवं परेशानी भी झेलनी पड़ रही है.

Amity University Jharkhand holds a Two-Day Workshop on Product Innovation in Financial Services Sector


Ranchi, Jharkhand  | May | 23, 2023 :: 
Amity Law School of Amity University Jharkhand, in collaboration with National Institute of Securities Market (NISM), under the mandate of Institution’s Innovation Council (IIC), Amity University Jharkhand commenced a Two-Day Workshop on Product Innovation in Financial Services Sector on 23rd May 2023 with the blessings of Amity University Jharkhand’s Revered Honourable Founder President, Revered President & Chancellor, Amity University Jharkhand. 
Sr. Vice President of Amity Education Group, Mr. U. Ramachandran, and Mr. Gauravh Gupta, Vice President, Amity Education Group conveyed their best wishes to the students and faculty members. 

Dr. Ashok K. Srivastava, Pro-Vice-Chancellor, Amity University Jharkhand expressed his good wishes to the students and faculty members. 
Addressing the audience, the Guest of Honour, Prof. (Dr.) Raman Ballabh, said, “The decision you make now will decide how your journey will be for the next following years. Earning money is not important. The thing that is important is how you utilize that money.”
The session was about the financial literacy of youth which included the importance of investment, SIP calculator, useful tips on saving, financial investment opportunities, process and pre-requisite to invest in securities market, introduction to mutual funds and ways to invest in them, precautions while investing in securities markets and career in securities markets.



Sunday, 21 May 2023

सुधा सुल्तानिया परिवार के सौजन्य से श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे मे 1200 से अधिक श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया

राची, झारखण्ड  | मई  | 21, 2023 ::  संस्था की विधा देवी अग्रवाल के सौजन्य से पड रही प्रचंड गर्मी को देखकर 1000 बोतल मैंगो जुस (फुर्टी) का वितरण किया गया।
••••••••••••••••••••••••••••••••••
संस्था के विशाल जी जालान के सौजन्य से 1000 पैकेट मिक्चर का वितरण
••••••••••••••••••••••••••••••••••

संत शिरोमणी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाजिक एव धार्मिक संस्था एम• आर• एस•श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एव स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा रांची शहर की जानी मानी समाजिक संस्था है।

गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 51 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के प्रांगण मे संस्था के सक्रिय सदस्या सुधा सुल्तानिया और परिवार के सौजन्य से अपने पूर्वजो, बुजुर्गो और पितर जी महाराज की स्मृति में श्री कृष्ण प्रणामी संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,सुधा देवी सुल्तानिया,उनके पुत्र धीरेन्द्र,जीतेन्द्र अग्रवाल पुत्रवधु उषा,बाबी अग्रवाल एव उनके पोते अभिषेक अग्रवाल के द्वारा वहाँ के जरूरतमंद ग्रामीणों एवं मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ ने मंदिर परिसर मे आये हुए भक्त प्रेमीयो,राहगीरों एवं बच्चों के बीच 87 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का विधिवत उद्धाटन कर वितरण कार्य शुरू किया गया।                                                  
 
आज संस्था के सदस्यो ने श्री राज श्यामा जी (राधा-कृष्ण) एव गुरू महाराज की फोटो पर चंदन वंदन कर वहा उपस्थित 11 पुरोहितो के द्वारा विधी विधान से विधिवत भगवान के दरबार मे पुजा,आरती कर विधिवत महिलाओ और पुरूष  श्रद्धालुओ को चंदन का टिका कर के भजन संकीर्तन कर आज की 87 वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का वितरण शुरू किया। आज के भंडारे मे संस्था ने पुड़ी,भेजिटेबल पुलाव,आलु, कद्दू चना टमाटर मिश्रित सब्जी,खीर, मैंगो जुस(फुर्टी) एव मिक्चर का पैकेट आये हुए प्रत्येक श्रद्धालुओ के बीच वितरण किया गया।

 आज संस्था के वरिष्ठ सदस्य गुरु महाराज के परम भक्त शिष्य पुर्णमल सर्राफ ने भंडारा आयोजक सुधा देवी सुलतानिया उनके पुत्र धीरेन्द्र, जीतेन्द्र अग्रवाल पुत्रवधु उषा,बाबी अग्रवाल एव उनके पोते अभिषेक  अग्रवाल को अंग वस्त्र भेट कर अन्नपूर्णा भंडारे मे राधा-कृष्ण भगवान की तस्वीर भेट स्वरूप प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया।

आज जैसे ही संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर मे अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का विधिवत वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ वहा उपस्थित श्रद्धालुओ ने और संस्था के सदस्यों ने श्री प्राणनाथ प्यारे की जय। श्री राज श्यामा जी की जय। गुरू जी महाराज की जय। के जय जयकारो से पूरा का पूरा मंदिर परिसर गुंजमान हो रहा था।

आज रविवार दिनांक 21मई 2023 को सुबह से ही पड रही भीषण गर्मी मे भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के  लिए श्रद्धालुओ का उत्साह बना हुआ था कोई कमी नही थी। दोपहर 12 बजे से ही मंदिर परिसर मे श्रद्धालुओ का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आना शुरू हो गया था।आज भी लगभग 1200 से ज्यादा श्रद्धालुओ, राहगीरों एव जरूरतमंदों ने श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे के प्रसाद मे पुड़ी, भेजिटेबल पुलाव,आलु कद्दू चना टमाटर मिश्रित  सब्जी, खीर,मेंगो जुस (फुर्टी) एव मिक्चर के पैकेट का वितरण कर सेवा की गई।       

प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा प्रसाद भंडारे मे समाज के लोग बढ चढ कर अपनी भागेदारी निभा रहे है।निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे के प्रसाद मे समाज एवं संस्था के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम मे अनुदान कर कर भंडारे का निःशुल्क वितरण किया जाता है।

आज का 87 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण अन्नापूर्णा भोजन भंडारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। भोजन प्रसाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालो की संख्या भी प्रत्येक सप्ताह बढती जा रही है।

आज के अन्नपूर्णा भोजन सेवा का आयोजन श्री मती सुधा सुल्तानिया एव परिवार के सौजन्य से रविवार दिनांक 21 मई 23 को किया गया।                             

मैंगो जुस(फुर्टी)विधा देवी अग्रवाल एव मिक्चर के पैकेट का वितरण विशाल जी जालान एव परिवार के सौजन्य से किए गए।

आज के 87 वें प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप से श्री कृष्ण प्रणामी के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, पुर्णमल सर्राफ,ओमप्रकाश सरावगी, विष्णु सोनी,पवन पौदार, धीरेन्द्र अग्रवाल,जीतेन्द्र अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल, विशाल जालान,शिव भगवान अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, धीरज कुमार गुप्ता, चन्द्रदिप साहु,परमेश्वर साहु महेश वर्मा महिला समिती की विधा देवी अग्रवाल,सुधा देवी सुल्तानिया, उषा अग्रवाल,बाबी अग्रवाल एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे।
  

Vishakhapatnam : Dr. Vasavi Kiro inaugurated All India Tribal Convention


Vishakhapatnam | May | 21, 2023 :: 
She calls for a formation of a new Tribal Policy to ensure development of Tribal languages, culture and form a Tribal History Academy. Hails contribution of left Revolutionary movement in tribal struggles.

Convention ends with call to fight for ‘Tribal identity’ and Development without Displacement’.

Condemns repression on tribals, forced eviction, forced assimilation into Hindu religion and communal division by RSS politics.

Forms 15 member committee All India Tribal Forum.

The one day All India Tribal Convention began with an appeal by the Chief Guest, renowned tribal author and activist, Dr. Vasavi Kiro from Jharkhand to fight for formulation of a New Tribal policy which will ensure development of tribal languages and culture and ensure formation of a Tribal History Academy. She highlighted aspects of traditional tribal medicine, cusines and other knowledge.
When she hailed the delegates with ‘Sonot Jooaar’ – Long live nature; Ootey abuwa - this land is ours, Bir aabuwa – the forests are ours and Disum Aabuwa – Desh is ours to house responded enthusiastic claps and loud slogans of ‘Jai Joohar’.

The delegates applauded again when she stressed that Adivasis should get organized fight for their rights and many non Adivasis who are the real friends of the Adivasis have contributed much to their struggle. She explained that while RSS led forces have been dividing the tribals and creating rifts, she knows that those who pledge by ‘lal Salaam’ have sacrificed much for Adivasi struggles.

In her 42 minute address Dr. Kiro said there are more than 700 million Indigenous people in the world, of which 200 million reside in India. Their 7000 indigenous cultures have been ignored and repressed even 75 years after colonial rule. India has more than 750 ethnic tribes of which 75 are most vulnerable. Their social, cultural, economic and political situation is very grave. 
She said Adivasis in India suffer because of state policy which is based on ‘development induced displacement’, loot of forests and natural wealth, land alienation, degradation of nature, failure to recognize their indigenous religions like Sarna and attempts to forcefully assimilate them into Hindu religion, failure to implement their Constitutional and legal rights. She said of the 10 crore people uprooted in India 80% are Adivasis and Indigenous people.
Dr. Kiro explained that tribal people are simple and ignorant and they suffer illiteracy, backwardness, malnutrition and illness, all of which can easily be tackled if the govt wants. But Tribal women she said suffer more from anemia and illiteracy. 
She came down heavily on BJP govt for following old policies of Congress rule period of giving away the resources of tribals to Corporations and MNCs. She said forests are property of Adivasis, only they should have the right to use it or give it. Development should mean that tribals and not corporations develop their resources and earn from them.

She ended by saying that while it is good that a tribal woman has had the opportunity to become President of India, Forest Rights are still not implemented and repression on tribals is continuing. She detailed all rights under the Forest Rights Act and said that implementation is tardy and on paper. 
Reception Committee Honourary Chairman EAS Sarma, retired Secy to GOI said that the govt is bulldozing the Adivasis, attacking their rights and it should be mandatory that permisision of Gram Sabhas, Tribal Councils be taken in all matters pertaining to them. But this govt is so anti people that it does not consult even the National ST Commission. He said that the President and the Governors have the constitutional mandate to make laws that favour and help the Adivasis, but they do not use this power.

President of Reception Committee, senior Journalist Ramanamurthy explained how struggles have been continuing for long but there is a gap in being able to rally all forces fighting on these issues. He said the central govt in particular is denying all democratic norms to give away the land of adivasis to giant corporations. He hailed the Convention for raising the issue of Constitutional rights of tribals and trying to unify the Adivasi movements all over the country.  

Guest speaker, senior Advocate and writer on Adivasi issues, Pala Trinadh Rao explained in detail the legal and constitutional securities for Adivasis in Scheduled areas and how the govt is undermining them to favour Corporations and MNCs. He was sharp in his attack on alienation of tribal lands for mining, reforestation, Tiger Sanctuaries, Polavaram and other projects and on changes being made in law and in rules for these purposes. He said a determined struggle on the ground helps in asserting the rights legally also.

AIKMS President, Com. V. Venkatramaiah released a book, “Bharat ki Krantikari Adivasi Auratein” written by Dr. Vasavi Kiro from the dais.

Speaking after this, Com Venkatramaiah appealed for widest possible unity of all Adivasi groups to wage a determined struggle for tribal rights. He sharply condemned ruling class parties who are sowing various differences amongst Adivasi groups bearing different backgrounds and promoting clashes in order to split their unity. He said even reservation rights in jobs and education are not implemented and are made an issue of mutual conflict. He called for formation of an All India Tribal Forum which can unite all struggling Adivasi forces is the need of the hour and articulate their issues in a focused manner. He appealed to all to learn from the SKM formation and struggle against anti farmer 3 black laws. He said we must build joint struggles on basis of issues. Earlier experience of forming Girijan Sangham in Srikakulam district was able to develop the movement to the stage of armed struggle. 

The convention had begun in the morning with election of a 3 member Presidium, Dharmula Suresh from AP, Kedar Sabaraj from Odisha and Mukti Satyam from Telangana. A martyrs resolution was read by Rammohan and the house observed one minutes silence in their memory. 

Mukti Satyam explained the draft call appealing for formation of the All India Tribal Forum. Various delegates from all 11 states were invited to the dais and they expressed their views.

 Fraternal delegates who extended their greetings included Bikhshapati from President AIKMS Telangana, Srikant Mohanty of AIKMKS, Jakkala Venkataiya President of Telangana Rytu Smiti, Channapan from Tamil Nadu, Satyanarayan of All India Tribal Employees, R Jaganmohan Rao of AP Teachers Federation and Dr. Ram Kishan. 

Mr John O Haokip and 2 other delegates of Manipur also attended.

Various delegates spoke and gave their suggestions. After incorporating all positive suggestions the call was passed with raising of slogans for advancing the struggle.

The Convention resolved in one voice a clarion call to form an ‘All India Tribal Forum’ to fight for Tribal Rights for land and livelihood, for the Right of Tribal ‘Development without Displacement’ and to ‘Save Forests and Environment’ and to prevent Climate Change and ‘Natural’ disasters.

The convention passed four resolutions:
1. Condemning repression on tribals in Burhanpur in MP, Chattisgarh and other parts of India including air strikes in Dandakarnya; 
2. Supporting women wrestlers and demanding arrest of BJP MP Brij Bhushan Singh; 
3. Condemning RSS sponsored communal conflagaration and violence in Manipur, demanding not to infringe upon existing of tribal groups; and 
4. condemning gang rape on tribal women by para military forces in Vakapalli in AP.

The Convention concluded with the 600 plus delegates from 11 states unanimously approved formation of a 15 member Forum Committee given the responsibility to expand the forum and struggle. This includes 4 convenors Mukti Satyam of Telangana, Kedar Saba from Odisha, Ramsai Soren from Jharkhand and another from AP. The members included Swapan Hansda and Sushil Lakhra from West Bengal, Dhanjay Oraon from Bihar, Bhimlal from UP, Chandan Soren from Delhi, Kanindra Jalika from Odisha, Sakru and Suvarnapaka Nageshwar Rao from Telangana and Mallesh and Durga from Andhra Pradesh. All of them were present on stage and they addressed the gathering.

Members from Arunodaya Cultural front, Nirmala, Durga, Venkat Lakshmi, Bal Nagamma, Sujata, Yeru Kondallu inspired the delegates with their revolutionary songs and dance performances. 


Saturday, 20 May 2023

फर्स्ट हेहल प्रीमियर लीग का शुभारंभ

राची, झारखण्ड  | मई  | 20, 2023 :: 
आज दिनांक 20/05/2023दिन शनिवार ओटीसी प्रांगण में फर्स्ट हेहल प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ इसमें  दृष्टि आई हॉस्पिटल वर्सेस जनता ऑटोमोबाइल्स के बीच 20-20 मैच खेला गया जिसमें जनता ऑटोमोबाइल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 110 रन बनाए वही दृष्टि आई हॉस्पिटल की टीम ने 4 विकेट खोकर 17 ओवर 4 बॉल में मैच जीत लिया विजई टीम की ओर से दृष्टि आई हॉस्पिटल के तरफ से कप्तान अक्षत तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया

CEED and OET-Germany collaborate to support energy transition in Jharkhand

Ranchi, Jharkhand  | May | 20, 2023 :: 
 The Centre for Environment and Energy Development (CEED) entered into a Memorandum of Understanding (MoU) with the German open-source solution provider Open Energy Transition (OET) to undertake cutting-edge research to strengthen the process of energy security and low carbon development pathways in Jharkhand.

Since CEED has been functioning as a technical partner to the Task force on Sustainable Just Transition (Government of Jharkhand), the pact will help the state in unfolding the avenues of the energy transition through open source energy modeling and renewable resources potential mapping based research. The pact was signed by CEED CEO Ramapati Kumar, OET CEO and co-creators of the PyPSA meets Earth Initiative Maximilian Parzen.

Kumar expressed his happiness while announcing the partnership.  

“We are glad to engage with OET, which is a reputed institution and the creator of an open-source and open data modelling platform ‘PyPSA meets Earth Initiative’ that integrates and links macro-economic and energy system models. The overall purpose of this association is to build a bottom-up energy model for Jharkhand by utilising open-source tools along with the simulation and analyses of various long-term scenarios for the energy sector in the state. Usually, such research happens at a national-global level, but we are doing it at the sub-national level for Jharkhand, which is a first of its kind initiative amongst states in India. Partnership will help in undertaking collaborative energy system analyses with creation of an open repository that will prepare an energy database for present and future applications. Essentially, the joint work will help the task force and the state government for augmenting the initiatives on energy transition in Jharkhand,” he said.

Parzen also expressed his happiness over the MoU.  “We are excited to collaborate with CEED in facilitating the solution-driven research on the energy transition. Together with CEED, we take a holistic approach to envisioning energy transition scenarios, incorporating techno-economic perspectives to inform the development of cross-sectoral roadmaps. These roadmaps serve as valuable guides for governments and organisations seeking to prioritise cleaner energy initiatives and foster a low-carbon economy. By utilising our open technology solutions, stakeholders gain the freedom to explore various options and make informed decisions, while also benefiting from efficient and independent planning for the future. Together we will unlock the full potential of open source solutions and drive the energy transition towards a sustainable and more efficient future in Jharkhand and beyond,” he said

Friday, 19 May 2023

चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल में फिल्म जमा करने की तिथि बढ़ी : अब 25 मई 2023 तक कर सकते है जमा

राची, झारखण्ड  | मई  | 19, 2023 :: चित्रपट झारखण्ड फिल्म फेस्टिवल 2023 जो सरला बिरला विश्वविद्यालय में 23, 24 एवं 25 जून को होने वाली है उसकी तैयारियों को लेकर आज कांके रोड स्थित विश्व संवाद केंद्र में चित्रपट झारखंड की कोर कमिटि की बैठक हुई।
 जिसमें तैयारियों की समीक्षा के साथ सभी जिलों से मिल रही फिल्मकारों की उत्साहजनक  प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए एवं फिल्म जमा करने संबंधी तिथि बढ़ाने की मांग को मध्य नजर रखते हुए कोर कमेटी ने फिल्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई 2023 तक बढ़ाने का निर्णय किया है। 
 यह भी निश्चय किया गया कि इस अवसर पर फिल्म से जुड़े राज्य के कलाकारों  को  सम्मानित किया जायेगा।
 जनजातीय समाज आदि  दस विषयों पर लघु फिल्म, वृत्त चित्र तथा कैम्पस फिल्म वर्ग में कुल दो लाख रुपये के पुरस्कार भी दिये जायेंगे जो सिर्फ झारखण्ड के फिल्मकारों  के लिए है।
 आज 2 दिनों से चल रही कोर कमेटी की मैराथन बैठक में उपस्थित चित्रपट झारखंड के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, डॉ सुशील कुमार अंकन, डॉ दीपक प्रसाद, राकेश रमन, शैलेंद्र भट्ट, संजय आजाद, नवीन कुमार सहाय, सुमित मित्तल, भारत भूषण, विष्णु गिरी उपस्थित रहे।
      

Thursday, 18 May 2023

दस दिवसीय रांची जिला निःशुल्क ग्रीष्मकालीन मलखंब प्रशिक्षण शिविर 19 से 29 मई तक रांची में


राची, झारखण्ड  | मई  | 18, 2023 ::  रांची जिला मलखंब संघ के तत्वाधान में  दस दिवसीय रांची जिला निःशुल्क ग्रीष्मकालीन मलखंब प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 से 29 मई तक आयोजित की गई है।
शिविर का उद्घाटन  दिनांक 19 मई को झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव अजय झा एवं विशिष्ट अतिथि बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय सचिव सजल बनर्जी संयुक्त रूप से  कर करेंगे।  
इस शिविर में किसी भी कोटि के विधालय/महाविद्यालय/क्लब आयु वर्ग के बालक- बालिका /पुरुष- महिला भाग ले सकते हैं। 
प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से सुबह 8:00 बजे तक चलेगा।
 इस प्रशिक्षण में सभी खेल के वरीय खिलाड़ी अनुशिखा कुमारी एवं मुख्य प्रशिक्षक अजय झा के द्वारा नए-नए कौशल सिखाया जाएगा।
 इस प्रशिक्षण शिविर के आधार पर अच्छे प्रतिभागियों का रांची जिला की टीम हेतु चयन भी किया जाएगा ,जो आगामी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में  रांची जिला का नेतृत्व करेंगे।

विवेकानंद युथक्वेक फाउंडेशन द्वारा ऊर्जा संरक्षण व युवा संवाद@2047 पर सेमिनार

राची, झारखण्ड  | मई | 18, 2023 :: 
आज दिनांक 18 मई 2023 को विवेकानंद युथक्वेक फाउंडेशन द्वारा ऊर्जा संरक्षण व देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए पंच प्रण पर युवा संवाद@2047 पर सेमिनार व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा उच्च विद्यालय, कांके रोड में किया गया ।
जिसमे 
प्रथम स्थान  संजना कुमारी 
,द्वितीय स्थान नेहा कुमारी व 
तृतीय स्थान हिमांशु कुमार 
को मिला।

इस कार्यक्रम का अध्यक्षता विवेकानंद युथक्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने किया।

एवम धन्यवाद यापन विवेकानन्द युथक्वेक फाउंडेशन के संयोजक आशुतोष द्विवेदी रहे।

मुख्य अतिथि के रूप बिरसा उच्च विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुषमा तिवारी रही ।

इस कार्यक्रम में ऊर्जा का संरक्षण पर सभी ने विचार रखे। 2047 तक भारत मे युवाओ द्वारा कैसे विकसित किया जाए इस विशेष चर्चा हुई।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप श्याम देव् प्रसाद सिंह,सुखराम हंस,परना कच्छप , सैकड़ो छात्र -छात्रा ने भूमिका निभाई।अंत मे ऊर्जा संरक्षण व देश के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने का शपथ लिया

Wednesday, 17 May 2023

Amity University Jharkhand conducted Phase 1 of Unnat Bharat Abhiyan Survey in Hethu


 



Ranchi, Jharkhand  | May | 17, 2023 :: 
A team of Amity University Jharkhand led by Assistant Professor Mr. Avirup Mukherjee along with students from Amity School of Economics, Amity University Jharkhand conducted Phase 1 survey in Hethu as part of the Unnat Bharat Abhiyan on 17th May 2023 with the blessings of Amity University Jharkhand’s Revered Honourable Founder President, Revered President & Chancellor, Amity University Jharkhand. 
The survey aims to identify and address the challenges faced by the rural population and work towards sustainable growth and inclusive development.
Sr. Vice President of Amity Education Group, Mr. U. Ramachandran, and Mr. Gauravh Gupta, Vice President, Amity Education Group conveyed their best wishes to the students and faculty members. 

Dr. Ashok K. Srivastava, Pro Vice Chancellor, Amity University Jharkhand expressed his good wishes to the students and faculty members. 
Notably, the central government’s Unnat Bharat Abhiyan focuses on micro community development program with the help of higher educational institutions. 
The first phase explores the scopes of intervention for community development. For this, 20 household surveys and two focused group discussions were conducted today in the village through structured questionnaires and open ended questions. 
It was found by the team that intervention can be done by government in water replenishment, primary education, training and skill development for women self-help groups and development of youth clubs through which cultural development can be done. In addition to this, a major bottleneck for development noticed by the team was that the people are unaware of the government schemes that are available to them under the esteemed initiative. 


तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव 18 मई 2023 से :: थाईलैंड के फूलो से सजेगा परिसर


राची, झारखण्ड  | मई  | 17,  2023 :: 
 जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के तत्वाधान में कल से तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव प्रारंभ होगी  ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने बताया विगत 2 सालों कोरोना महा मारी के कारण बड़ा पूजा महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था 
इस वर्ष तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा 
दिनांक 18 मई 2023 गुरुवार शाम 4:00 बजे से भव्य शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्ग से होते हुए निकाली जाएगी 
इस शोभायात्रा में
 छत्तीसगढ़ के संघी 
बाजा जमशेदपुर के ताशा पार्टी
 हजारीबाग का ताशा पार्टी 
झारखंड के परंपरागत ढोल नगाड़ों 
के साथ हजारों की संख्या में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी 
शोभायात्रा के उपरांत मां को छप्पन भोग लगाया जाएगा 
जिसके उपरांत पूजा-अर्चना प्रारंभ होगी जो देर रात्रि तक चलेगी 
दिनांक 19 मई 2023 प्रातः काल मुख्य पूजा सुबह 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक आयोजित की जाएगी है 
इसी दिन भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है
 जिसमें लाखों लोग भंडारा ग्रहण करेंगे ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने बताया इस भंडारे में पूरे झारखंड ही नहीं देश विदेश के लोग  इस भंडारे में शामिल होंगे दिनांक 20 मई 2023 शनिवार को शाम 4:00 से रात्रि 10:00 बजे तक भव्य मां का जागरण  जय माता दी जागरण परिवार की ओर से आयोजित की जाएगी जिसमें कई नामी गामी भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे

मां के दर्शन के लिए इस बार भीड़ को देखते हुए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है 
मां के दर्शन  में  लंबी कतार होने के कारण महिलाओं के परेशानी को देखते हुए महिला दर्शनार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है 
पूरे हिनू  क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है चंदन नगर के भव्य लाइट गेट बनाए जा रहे हैं
 डायनासोर गोरिला राजस्थानी नित्य  पूजा के मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा 
कुल 50 तोरण द्वार बनाए गए हैं 
मां के परिसर को सजाने के लिए थाईलैंड से फूल मंगाए गए हैं 
मां का भव्य दरबार सजाया जा रहा है 
हिनू  से बिरसा चौक तक सैकड़ों की संख्या में झंडे  लगाए गए हैं 
इस भव्य आयोजन में स्थानीय महिला समिति स्थानीय महिलाएं बच्चे समिति के सैकड़ों सदस्य रात दिन लगे हुए हैं

वैश्य मोर्चा का प्रमंडलीय सम्मेलन 28 मई को :: दस सदस्यीय तैयारी समिति घोषित

  रांची, झारखण्ड  | मई  | 17, 2023 :: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 28 मई को रांची में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. यह सम्मेलन ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, छोटे व्यापारियों, दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, सरकारी अधिकारियों, भू-माफियाओं की मिलीभगत से जमीन की लूट, 6 जुलाई को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले महाधरना की तैयारी को लेकर आहूत की गई है. इसलिए सम्मेलन की तैयारी और सफलता के लिए एक-एक दिन महत्वपूर्ण है. इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी, व्यवस्था और प्रखंडों में बैठक कर प्रचार-प्रसार के लिए निम्नलिखित लोगों को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिसमें हीरानाथ साहु (कार्यकारी अध्यक्ष), अश्विनी कुमार साहु (वरीय उपाध्यक्ष), परशुराम प्रसाद (केंद्रीय उपाध्यक्ष, अधिवक्ता), इंदुभूषण गुप्ता (उप-प्रधान महासचिव), कपिल प्रसाद साहु (केंद्रीय महासचिव), हरिनाथ साहु (केंद्रीय महासचिव), गुड्डू साहा (केंद्रीय सचिव), रोहित कुमार साहु (जिलाध्यक्ष, रांची) रेणू देवी (अध्यक्ष, महिला मोर्चा) एवं हलधर साहु (अध्यक्ष, युवा मोर्चा) शामिल हैं. 
   इसके अलावा द. छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों में निवास करने वाले केंद्रीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, संयोजक एवं प्रकोष्ठ संगठन पदाधिकारी इस सम्मेलन को सफल बनाने सहयोग

Adani Foundation organizes a special health camp on the occasion of "World Hypertension Day"



Barkagaon, Hazaribagh | May | 17, 2023 ::  Adani Foundation's mobile medical team organized a special medical camp on the occasion of World Hypertension Day at Sukulakhpiya village of Mahugai Kala Panchayat on Wednesday. 
Dr. Arjun Mahato examined the health of a large number of villagers and provided free medicines for them. 
The doctor specially checked the blood pressure of the villagers and advised them to avoid excessive stress. 

On this occasion, the doctor told the villagers that 'World Hypertension Day' is celebrated every year on May 17 to spread awareness about hypertension, where people are made aware of hypertension. 
He said that hypertension can happen to people of any age. 
That's why it is necessary to keep blood pressure under control, which will increase age and also reduce the risk of stroke.
 Hypertension is responsible for about 10.8% of all deaths in India every year. Apart from this, 29% of strokes and 24% of heart attacks in the country are also due to high blood pressure. 

The doctor told the villagers that this can be avoided by physical activity, yoga and a balanced diet. 
During the camp, villagers, including women, were advised to get their blood pressure checked at regular intervals. 

The team of the Adani Foundation's Mobile Medical Unit has so far checked the blood pressure of 219 villagers 
in the month of May and provided free medicines to them.

Monday, 15 May 2023

80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तिथि 25 मई 2023 तक बढ़ाई गई



राची, झारखण्ड  | मई  | 15, 2023 :: 
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 हेतु नामांकन की तिथि 25 मई 2023 तक विस्तारित कर दिया गया है। इससे पहले दिनांक 02.05.2023 से 15.05.2023 तक निर्धारित की गई थी। इसके अतिरिक्त अब नामांकन प्रपत्र की स्क्रुटनी 26 और 27 मई तक की जाएगी। नामांकन के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा। 07 जून को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन और 12 जून तक मेरिट लिस्ट के अनुरूप स्टूडेंट्स का नामांकन किया जायेगा। 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए राज्य भर से हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं। लोगों की मांग के अनुरूप आवदेन देने की अंतिम तिथि को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बढ़ाया गया है।

विस्तृत दिशा-निदेश को जे.ई.पी.सी. के वेबसाईट पर अपलोड किया गया है जिसे jepc.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है तथा जहां से अभ्यर्थी नामांकन हेतु दिशा-निदेश एवं नामांकन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।

सेंटर ऑफ एक्सेलेंस कुश्ती के लिए चयन प्रतियोगिता मेघा स्पोर्ट्स कंपलेक्स खेलगांव होटवार में शुरू


राची, झारखण्ड  | मई  | 15, 2023 :: 
पर्यटन,कला संस्कृति,खेल कूद एव युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण , रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सीलेंस कुश्ती हेतु चयन प्रतियोगिता मेघा स्पोर्ट्स कंपलेक्स खेलगांव होटवार में किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में  पूरे झारखंड से करीब बालक बालिका वर्ग में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया बैटरी टेस्ट का आयोजन बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम खेल गांव  होटवार में किया गया जबकि स्किल टेस्ट शहीद गणपत राय स्टेडियम में किया जाएगा । प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विशेष रुप से वरीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक रजनीश कुमार ,बबलू कुमार एवं राजीव रंजन के अलावे  बैटरी टेस्ट के लिए अग्नू एवं राजू साहू विशेष भूमिका निभाई।

शोतोकान कराटे फेडरेशन की मोरहाबादी डोजो द्वारा गर्मी की छुट्टी में कराटे का विशेष प्रशिक्षण शिविर 19 मई से 11 जून तक


राची, झारखण्ड  | मई  | 15, 2023 :: 
शोतोकान  कराटे फेडरेशन की मोरहाबादी डोजो के द्वारा इस गर्मी की छुट्टी में कराटे की विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो की 19 मई से 11 जून तक चलेगा।
 ये प्रशिक्षण शिविर प्रत्येक शुक्रवार से मंगलवार सुबह में आयोजित की जाएगी। 
शोकफ के चीफ इंस्ट्रक्टर शिहIन मानस सिन्हा के मार्ग निर्देशन में  सेंसेई नंद कुमार महतो, ब्लैक बेल्ट 3 rd Dan के द्वारा इस शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस शिविर में भाग लेने के लिए विशेष जानकारी  
सेंसेई नंद किशोर से 9905172167 और 8434777518 
पर ली जा सकती है


संत पाॅल्स काॅलेज बहुबाजार राँची :: सत्र (2023 - 25) इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए फाॅर्म मिलना प्रारंभ


राची, झारखण्ड  । मई । 15, 2023 :: 
संत पाॅल्स काॅलेज बहुबाजार  राँची में सत्र (2023-2025) में नामांकन के लिए आइ0ए0, आइ0एस0सी0 और आइ0काॅम0 का फाॅर्म मिलना प्रारंभ हो गया है इस सम्बंद में आज तीनों संकाय के हेड के साथ बैठक हुई जिसमे सीधे नामांकन प्रक्रिया के अतंर्गत जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत से अधिक, जबकि अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 80 प्रतिशत से अधिक कट आॅफ माक्र्स रखा गया है। वहीं एसटी, एससी और ओबीसी छात्रों के लिए 70 प्रतिशत कट आॅफ माक्र्स निर्धारित किए गए। नामांकन फाॅर्म काॅलेज कार्यालय के काउंटर एक और दो से ( सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक) लिये जा सकते हैं। फाॅर्म की कीमत छह सौ रूपये है। नामांकन से संबंधित कोई परेशानी होने पर प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं।उक्त जानकारी प्राचार्य डॉक्टर  अनुज कुमार तिग्गा ने दिया !


Sunday, 14 May 2023

गुरुकुल शांति आश्रम में विराट कवि सम्मेलन में राष्ट्रवादी विचारों में रंग गए कवि

लोहरदगा, झारखण्ड  | मई  | 14, 2023 :: 
आर्यवीर दल झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वीं जयंती पर आयोजित युवा चरित्र निर्माण शिविर के पांचवें दिन विराट कवि सम्मेलन का आयोजन गुरुकुल शांति आश्रम में 13 मई संध्या को किया गया। 
कवि सम्मेलन की अगुवाई कुमार संजय कर रहे थे।
 जिनके सहयोग में मीना बंधन अंकिता सिन्हा, गुरमीत सिंह, चंदन प्रजापति, शालिनी, निवेदिता श्रीवास्तव, खुशबू बरनवाल आदि उपस्थित होकर राष्ट्रवादी कविताओं के जरिए उपस्थित प्रशिक्षुओं, जन समूहों को मनोरंजन के साथ शिक्षा का अलख जगाया। 
सम्मेलन के संयोजक समाजसेवी गुप्तेश्वर गुप्ता, लाल नवल किशोर साहदेव, सतीश जायसवाल, मंच का संचालन शिक्षक गणेश लाल, गणेश शास्त्री, रविंद्र दत्ता, शंभू शिखर, अजय मोदी, आमसेना के आचार्य कुंजदेव मनीषी, भूषण प्रसाद, गौरी लाल, धर्मराज महतो, गुडूस गुप्ता, उमेश कांस्यकार, डॉ शैलेश, धीरज प्रसाद, बबिता गुप्ता, राजकुमार यादव, अभय भारती, प्रतिभा शास्त्री, खुशी, जया, मानसी, रीमा, कुमार काजल समेत काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

बंधु तिर्की ने दिया सहृदयता का परिचय


 रांची, झारखण्ड  | मई | 14, 2023 :: रविवार को चानहो प्रखंड प्रखंड के लुपूगा गांव निवासी दिनेश उराव के मृत शरीर आने पर बंधु तिर्की ने दुख जताया और उनके परिजन को आर्थिक और नगद राशि देकर सांत्वना दी मदद के लिए भी गांव वालों ने  उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
  गांव वाले ने पूर्व शिक्षा मंत्री और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के इस कार्य को मानवता का परिचायक बताया।  
श्री तिर्की ने इसके अलावा वहां उपस्थित लोगों के लिए टेट, कुर्सी  और पानी की भी व्यवस्था की। 
इस मौके पर पूर्व मुखिया मीना देवी पंचायत अध्यक्ष इश्तियाक और विधायक प्रतिनिधि इरशाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।

एकाउंट्स में 100 अंक लाने वाली सिंधिया स्कूल की प्रथम लड़की बनी नियति अग्रवाल

राची, झारखण्ड  | मई | 14, 2023 :: 
राँची हरमू रोड में रहने वाली नियति अग्रवाल ने सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 12वीं में 99% अंक अर्जित करते हुए सिंधिया स्कूल तथा ग्वालियर (भोपाल और एमपी) में टॉप किया है।
नियति ने अपनी 12वीं की परीक्षा सिंधिया कन्या विद्यलय   ग्वालियर मध्य प्रदेश से पूरी की हैं। 
उसने अपनी 10वीं की पढ़ाई राँची के संत थॉमस स्कूल, डोरंडा, राँची से की हैं , और वो 10वीं में भी स्कूल टॉपर रह चुकी हैं. 
नियति ने  अर्थशास्त्र, एकाउंट्स और बिज़नेस स्टडीज़ में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं और वह एकाउंट्स में 100 अंक लेने वाली सिंधिया स्कूल की प्रथम लड़की हैं। उसके इस सफलता से उसके माता-पिता बहुत ही गर्व महसूस कर रे हैं। 


Saturday, 13 May 2023

उत्कल कराटे स्कूल बरियातू शाखा द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर सह बेल्ट प्रमाण पत्र समारोह



राची, झारखण्ड  | मई  | 14, 2023 :: 
उत्कल कराटे स्कूल बरियातू शाखा द्वारा आज दिनांक 14-05-2023 को धोमकोरिया भवन करमटोली चौक पर एक दिवसीय निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर सह बेल्ट प्रमाण पत्र समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बरियातू शाखा के 35 विद्यार्थियों को अलग-अलग बेल्ट से पुरस्कृत किया गया है। नाम हैं 
श्रेष्ठ राणा
शुबैर हैदर
रेयांश रॉय
आरव रंजन
आकाश सिंह
अयांश सिंह
श्रीजनी डे
अग्रिमा अग्रवाल
नित्या बंसल
आदित्य सिन्हा
स्नेहा सिन्हा
कशिश कुमारी सिन्हा
आद्या सरावगी
श्रेयसी
अंश पोद्दार
अविका
इशिका
अविका सिंह
इशिका राठौर
हर्षिका राठौर
हर्षिका
कनिष्क पोद्दार
 कनिष्क पोद्दार
ऊर्जा चटर्जी
विशांत सिंह
हिमांशु राय
ओस्मा शौर्य
शौर्य राज

इस मौके पर 
सेंसेई बिमल दीप लाल (प्रदेश प्रमुख शितो रयू शोकोकाई कराटे दो यूनियन), 
सेंसेई संदीप लाल (सचिव उत्कल कराटे स्कूल आरएनसी-झा), 
सेंसेई चंदन कुमार (शाखा प्रशिक्षक उत्कल कराटे स्कूल बरियातु शाखा) 
सेंडाई सूरज चिक बारिक (प्रशिक्षक) और 
सेंदाई रवि कुमार (प्रशिक्षक) 
उपस्थित थे।
 

World Day against Child Labour celebrated in Jaipur


 
 
Jaipur, Rajasthan  | May | 13, 2023 :: 
With an aim to converge the efforts of various departments in fighting child labour and further intensify their fight against this menace, Bachpan Bachao Andolan (BBA), founded by Nobel Peace Laureate Kailash Satyarthi, held consultations with various departments in Rajasthan government on Child Labour and Rehabilitation of rescued children.  

The consultation held in collaboration with Rajasthan State Commission for Protection of Child Rights (RSCPCR), had senior officials Labour Department, Education department, Rajasthan Police and Department of Child Rights, Rajasthan along with the representatives of civil society to discuss further plans of action for the eradication of child labour and rehabilitation of the rescued children. 

Every year, June 12 is marked as the World Day against Child Labour across the world. Bachpan Bachao Andolan, along with other departments, is geared up to celebrate June as the action month when it plans to leave no stone unturned in its mission to make Rajasthan child labour free. The month will be celebrated strongly across the state with a special focus on the rescue and rehabilitation of child labourers in the state. This consultation is a huge step in the direction and the joint efforts with all the departments will surely give a huge push to the process. The state consultation will help in ensuring proper implementation of the State Action Plan for Child Labour bringing convergence among all the department.

“To ensure that child labour is eradicated completely and each child is protected, we need joint efforts of all the departments and teams. We now need to make sure that work is done on grass roots level and there has to be a district level monitoring in place to eradicate child labour from the society,” Sangeeta Beniwal, Chairperson, RSCPCR, said during the consultation that was attended by over 70 officials and representatives from various departments in the state. 

Appreciating the move by the state government in their mission to make Rajasthan child labour free, Dhananjay Tingal, Executive Director, BBA, said, “As per the SDG goal, child labour needs to be eradicated by 2025 and all departments and civil society organizations need to come together to end the menace. On this, Rajasthan government has a very positive response and the government is putting their efforts to make Rajasthan a child labour free state.” 

Meanwhile, Sitaram Bhale, Secretary, Labour Department, Government of Rajasthan, also present during the consultation echoed similar sentiments and said, “For the complete eradication of child labour, such joint effort is very important. This meeting is especially going to be very fruitful because it has the attendance of all the important officials from different departments.” 

He further said that to ensure that the labour inspectors are thorough with their roles and responsibilities, there needs to be a training session for them on a quarterly basis. 

Meanwhile, the senior officials of the police department informed about the various initiatives taken by the police in child trafficking and child labour cases in the state.

Amity University Jharkhand conducts Phase one survey for Unnat Bharat Abhiyan


Ranchi, Jharkhand  | May | 13, 2023 :: 
Two teams of faculty members and students conducted the Phase 1 survey in Namkum block and Gamhariya village of Khunti under the esteemed initiative, Unnat Bharat Abhiyan on 13th May 2023 with the blessings of Amity University 
Jharkhand’s Revered Honourable Founder President, Revered President & Chancellor, Amity University Jharkhand. The survey aims to identify and address the challenges faced by the rural population and work towards sustainable growth and inclusive development.
Sr. Vice President of Amity Education Group, Mr. U. Ramachandran, and Mr. Gauravh Gupta, Vice President, Amity Education Group conveyed their best wishes to the students and faculty members. 

Dr. Ashok K. Srivastava, Pro Vice Chancellor, Amity University Jharkhand expressed his good wishes to the students and faculty members. 
Unnat Bharat Abhiyan, a national project launched by the Government of India, fosters synergy between higher educational institutions and rural communities. Its overarching objective is to empower academic institutions to engage with rural India in identifying development hurdles and devising appropriate solutions to accelerate progress. By bridging the gap between academia and society, this initiative promotes knowledge exchange, professional growth, and capacity building to meet the evolving needs of the rural communities.
The survey conducted by Amity University Jharkhand in Namkum block and Gamhariya village, Khunti signified a significant step towards the fulfillment of Unnat Bharat Abhiyan's mission. Through this step, the university endeavored to foster a virtuous cycle of knowledge dissemination, skill enhancement, and societal advancement. The focus was on leveraging the collective expertise and resources of the university faculty and students to contribute meaningfully to the holistic development of the mentioned rural areas. 




19वी झारखंड राज्य सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता प्रारंभ : नन्हे वुशु खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर



मुरी,राँची, झारखण्ड  | मई  | 13, 2023 :: 
आज  मुरी स्थित संत माइकल स्कूल में 19वी झारखंड राज्य सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता प्रारम्भ हो गयी। 14 वर्ष से कम आयु बर्ग के बालक एवम बालिका वुशु  खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों के तकरीबन 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
आज इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन संत माइकल स्कुल मुरी के निदेशक श्री राकेश कुमार ने किया । इस अवसर पर उनके साथ झारखंड वुशु एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र दुबे,कोषाध्यक्ष रत्नेश कुमार सहित दीपक गोप, रज़ि अहमद, एस वाहिद अली ,सुसील कच्छप,कार्तिक राम,मनोज कर्मकार आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्कूल के।निदेशक श्री राकेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

व्यक्तित्व के निर्माण में परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण : गुड़िया झा


परिवार का महत्व और उसकी उपयोगिता प्रकट करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 15 मई को सम्पूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है।  प्रत्येक के जीवन में परिवार का भी अपना एक अलग ही महत्व है। प्रथम पाठशाला कहे जाने वाले परिवार में ही अच्छे आचरण के पाठ पढ़ाये जाते हैं। कहते हैं कि पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं होता है, मां के आंचल से बड़ी कोई दुनिया नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं, बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं। इसलिए परिवार के बिना जीवन की कल्पना करना कठिन होता है
 किसी भी सशक्त देश के निर्माण में यह एक आधारभूत संस्था की भांति होता है जो अपने विकास कार्यक्रमों से दिनोंदिन प्रगति के नये सोपान तय करता है। कहने को तो मानव जगत में परिवार एक छोटी इकाई है। लेकिन इसकी मजबूती हमें हर बड़ी से बड़ी मुसीबत से बचाने में कारगर है। इससे ही समाज, राष्ट्र और विश्व का निर्माण होता है। 
बदलते परिवेश के कारण आज दूसरे शहरों में एकाकी परिवार रहते हैं। यह बात अलग है कि परिवार में बुजुर्गों के ज्ञान और अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। साथ ही उत्तरदायित्व, अनुशासन व आदर का माहौल बना रहता है।
 उपभोक्तावादी संस्कृति,व्यक्तिगत आकांक्षा, आपसी मनमुटाव और सामंजस्य की कमी के कारण परिवार की संस्कृति खतरे में है।
हम अपनी ओर से कुछ बातों का ध्यान रख टूटते परिवार को जोड़ने की एक छोटी पहल तो जरूर कर सकते हैं।

1, अपेक्षाओं से दूर रहें।
हमारे दुःखी होने का सबसे बड़ा कारण दूसरों से अत्यधिक अपेक्षा  रखना है। जब हम अपने कर्तव्य के बदले दूसरों से भी वैसे ही व्यवहार की उम्मीद करते हैं और जब वह हमें नहीं मिलता है, तो एक या दो बार तो हम नजरअंदाज करते हैं लेकिन हर बार यह थोड़ा मुश्किल भी हो जाता है। धीरे-धीरे यह हमारे मन में जमा होता जाता है। यही रिश्तों में आपसी मनमुटाव का कारण बनता है।
जितना ज्यादा हो सके अपेक्षाओं से दूर रह कर खुद से जितना अच्छा हो अवश्य करें बिना यह सोचे कि सामने वाला भी हमारे साथ वैसा ही करेगा। अपनी अच्छाइयों को किसी दूसरे के कारण हम क्यों खराब करें। इसका हम दैनिक जीवन में जितना ज्यादा उपयोग करेंगे उतना ही ज्यादा हमारे व्यक्तित्व में निखार आयेगा।

2, अनावश्यक प्रतिक्रिया देने से बचें।
अधिकांश पारिवारिक विघटन का एक कारण अत्यधिक प्रतिक्रिया भी देना है। कहा जाता है कि मौन से बड़ी कोई दवा नहीं है। जहां पर बहुत जरूरी हो वहां पर अवश्य ही अपनी बात को सभ्य और स्पष्ट तरीके से कहें। कई बार अनावश्यक रूप से हम दोषारोपण के शिकार भी हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आक्रोशित होने से अच्छा है कि मन को शांत रख कर अपने कार्य पर विशेष ध्यान दें। हम जितने ज्यादा व्यस्त रहेंगे उतने ही ज्यादा खुश भी रहेंगे।

आर्या डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म जून से नए रूप में होगा उपलब्ध




नई दिल्ली | मई  | 13, 2023 :: 
 : आर्या डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म जून से एक नए रूप में उपलब्ध होगा।जो उच्च स्तर के ओटीटी श्रेणी का होगा।दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि पूर्व के डिजाइन में बदलाव करते हुए ओटीटी को री - डिजाइन किया जा रहा हैं।जो अन्य सर्वोच्चतम ओटीटी के गुणवत्ता के समान होगा।ज्ञात हो कि आर्या डिजिटल में कई भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध होंगे।जिनमें विशेष कर भोजपुरी,मराठी,गुजराती,पंजाबी,बंगाली,हिंदी,राजस्थानी,तेलुगू,तमिल,कन्नड़,मलयालम सहित अन्य राज्यों के भाषाओं में उपलब्ध होगी।बताया जाता हैं कि आर्या डिजिटल ओटीटी में वेब सीरीज,फिल्में,टीवी शो,म्यूजिक वीडियो आदि मनोरंजक कंटेंट होगी।दुर्गेश सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या डिजिटल के लिए कॉपीराइट लिया भी जायेगा।साथ ही जो रेवेन्यू शेयर पर भी अपना कंटेंट रिलीज करना चाहेंगे,वे भी जुड़ सकते हैं।इसके अतिरिक्त आर्या डिजिटल के लिए निर्माण भी किया जायेगा।

पटना : रांची के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट संदीप नाग बाबूराव पटेल रचनाधर्मिर्ता 2023 सम्मान से सम्मानित


पटना, बिहार  | मई | 13, 2023 :: 
विश्व संवाद केंद्र पटना द्वारा पत्रकार देवर्षी नारद स्मृति कार्यक्रम में, बाबूराव पटेल रचनाधर्मिर्ता 2023 सम्मान से रांची के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट संदीप नाग को  सम्मानित किया गया।

धुर्वा : झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर


दिनांक 13/5/23 दिन शनिवार को झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन धुर्वा स्थित अंबेडकर रीजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल में किया गया।
इस जांच शिविर में स्कूल के 400 बच्चे  एवम उनके पेरेंट्स का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर,जेनरल रोग,महिला रोग विशेषज्ञ,नेत्र जांच, दांत जांच,हियरिंग जांच किया गया।
साथ में सभी को टूथपेस्ट भी दिया गया। 
इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक सभी जगहों पर निशुल्क रक्तदान शिविर एवम स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाए। 
ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित ना रहे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी का सहयोग रहा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाo केo सीo लाल, डाo सानु लाल,दीपक कुमार, सिलवंती कुमारी,मेलोना, श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के मैनेजर आशुतोष मिश्रा,श्यामल चटर्जी, ईरशाद,जितेंद्र मंडल,विवेक मोहन स्पीच एंड हियरिंग सेंटर के प्रणबंधु रावत,पवन गुप्ता, व्यास ओरल केयर डेन्टल क्लिनिक के डायरेक्टर डाo सौरभ तिवारी, डाo लवली,फुलमनी,पम्मी सिन्हा, ए रीजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर बिनोद कुमार बैठा प्रिंसिपल संगीता कुमारी,अनिल कुमार राम,अमित कुमार , आशुतोष द्विवेदी इत्यादि का योगदान रहा।