Wednesday, 17 May 2023

वैश्य मोर्चा का प्रमंडलीय सम्मेलन 28 मई को :: दस सदस्यीय तैयारी समिति घोषित

  रांची, झारखण्ड  | मई  | 17, 2023 :: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 28 मई को रांची में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. यह सम्मेलन ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, छोटे व्यापारियों, दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, सरकारी अधिकारियों, भू-माफियाओं की मिलीभगत से जमीन की लूट, 6 जुलाई को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले महाधरना की तैयारी को लेकर आहूत की गई है. इसलिए सम्मेलन की तैयारी और सफलता के लिए एक-एक दिन महत्वपूर्ण है. इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी, व्यवस्था और प्रखंडों में बैठक कर प्रचार-प्रसार के लिए निम्नलिखित लोगों को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिसमें हीरानाथ साहु (कार्यकारी अध्यक्ष), अश्विनी कुमार साहु (वरीय उपाध्यक्ष), परशुराम प्रसाद (केंद्रीय उपाध्यक्ष, अधिवक्ता), इंदुभूषण गुप्ता (उप-प्रधान महासचिव), कपिल प्रसाद साहु (केंद्रीय महासचिव), हरिनाथ साहु (केंद्रीय महासचिव), गुड्डू साहा (केंद्रीय सचिव), रोहित कुमार साहु (जिलाध्यक्ष, रांची) रेणू देवी (अध्यक्ष, महिला मोर्चा) एवं हलधर साहु (अध्यक्ष, युवा मोर्चा) शामिल हैं. 
   इसके अलावा द. छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों में निवास करने वाले केंद्रीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, संयोजक एवं प्रकोष्ठ संगठन पदाधिकारी इस सम्मेलन को सफल बनाने सहयोग

No comments:

Post a Comment