राची, झारखण्ड | मई | 19, 2023 :: चित्रपट झारखण्ड फिल्म फेस्टिवल 2023 जो सरला बिरला विश्वविद्यालय में 23, 24 एवं 25 जून को होने वाली है उसकी तैयारियों को लेकर आज कांके रोड स्थित विश्व संवाद केंद्र में चित्रपट झारखंड की कोर कमिटि की बैठक हुई।
जिसमें तैयारियों की समीक्षा के साथ सभी जिलों से मिल रही फिल्मकारों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए एवं फिल्म जमा करने संबंधी तिथि बढ़ाने की मांग को मध्य नजर रखते हुए कोर कमेटी ने फिल्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई 2023 तक बढ़ाने का निर्णय किया है।
यह भी निश्चय किया गया कि इस अवसर पर फिल्म से जुड़े राज्य के कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा।
जनजातीय समाज आदि दस विषयों पर लघु फिल्म, वृत्त चित्र तथा कैम्पस फिल्म वर्ग में कुल दो लाख रुपये के पुरस्कार भी दिये जायेंगे जो सिर्फ झारखण्ड के फिल्मकारों के लिए है।
आज 2 दिनों से चल रही कोर कमेटी की मैराथन बैठक में उपस्थित चित्रपट झारखंड के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, डॉ सुशील कुमार अंकन, डॉ दीपक प्रसाद, राकेश रमन, शैलेंद्र भट्ट, संजय आजाद, नवीन कुमार सहाय, सुमित मित्तल, भारत भूषण, विष्णु गिरी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment