Thursday, 18 May 2023

विवेकानंद युथक्वेक फाउंडेशन द्वारा ऊर्जा संरक्षण व युवा संवाद@2047 पर सेमिनार

राची, झारखण्ड  | मई | 18, 2023 :: 
आज दिनांक 18 मई 2023 को विवेकानंद युथक्वेक फाउंडेशन द्वारा ऊर्जा संरक्षण व देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए पंच प्रण पर युवा संवाद@2047 पर सेमिनार व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा उच्च विद्यालय, कांके रोड में किया गया ।
जिसमे 
प्रथम स्थान  संजना कुमारी 
,द्वितीय स्थान नेहा कुमारी व 
तृतीय स्थान हिमांशु कुमार 
को मिला।

इस कार्यक्रम का अध्यक्षता विवेकानंद युथक्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने किया।

एवम धन्यवाद यापन विवेकानन्द युथक्वेक फाउंडेशन के संयोजक आशुतोष द्विवेदी रहे।

मुख्य अतिथि के रूप बिरसा उच्च विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुषमा तिवारी रही ।

इस कार्यक्रम में ऊर्जा का संरक्षण पर सभी ने विचार रखे। 2047 तक भारत मे युवाओ द्वारा कैसे विकसित किया जाए इस विशेष चर्चा हुई।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप श्याम देव् प्रसाद सिंह,सुखराम हंस,परना कच्छप , सैकड़ो छात्र -छात्रा ने भूमिका निभाई।अंत मे ऊर्जा संरक्षण व देश के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने का शपथ लिया

No comments:

Post a Comment