लोहरदगा, झारखण्ड | मई | 09, 2023 ::
लोहरदगा प्रखंडातर्गत हेन्दलासो ऊपर टोली नवनिर्मित श्रीराम भक्त श्री श्री 1008 हनुमान मंदिर
'हनुमान मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा
और यज्ञ अनुष्ठान मंगलवार को चौथे दिन आचार्य रमेश देव पौराणिक के आचार्यत्व में आवाहित मंडप देवी-देताओं का विधिवत पूजन, अग्नि स्थापन, मूर्ति में महास्नान, नगर भ्रमण, रात्रि में महान्यास, सरयाधिवास, महाआरती, पुष्पाजंलि के अनुष्ठान हुए शाम को लोहरदगा और आसपास के कीर्तन मंडली के द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर शहर और आसपास के हनुमान भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बुधवार को यज्ञ मंडप में आवाहित देवी-देवताओं का पूजन, मूर्ति में स्नान पूर्वक शुभ पुष्पाधिवास, हवन, गोकूली वेला में प्राण-प्रतिष्ठा, श्रृंगार आरती, पुष्पाजलि, पूर्णाहूति, क्षमा प्रार्थना, यज्ञ विर्सजन एवं अखण्ड हरि-कीर्तन और दोपहर में महा भण्डारा का आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment