रांची, झारखण्ड | मई | 05, 2023 ::
झारखंड राज्य आत्या-पात्या एसोसिएशन से पंजीकृत रांची जिला आत्या-पात्या एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रथम झारखंड राज्य- स्तरीय कोच एंड रेफरी /ऑफिशियल सेमिनार का आयोजन 13 एवं 14 मई 2023 को बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय ,सेक्टर - 2, धुर्वा, रांची में आयोजित की गई है । इस सेमिनार में झारखंड राज्य के सभी पंजीकृत इकाई के सदस्य/संबंधित प्रशिक्षक ,सभी जिला के इच्छुक शारीरिक शिक्षा शिक्षक /विषय शिक्षक /खेल प्रेमी भाग ले सकते हैं । इस दो दिवसीय सेमिनार के अन्तर्गत आत्या-पात्या सब जूनियर/ जूनियर/सीनियर खेल कोर्ट , सभी प्रकार के आधुनिक कौशल , खेल के नियम, लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कोच एंड रेफरी/ऑफिशियल सेमिनार में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को आधार कार्ड की छाया प्रति, दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो एवं पंजीयन प्रपत्र 10 मई तक रांची जिला आत्या-पात्या संघ के महासचिव एम.मोदस्सर( 7631190616), जामताड़ा जिला आत्या-पात्या संघ के महासचिव सूरज कुमार पासवान (7004065325) एवं राज्य संघ के महासचिव अजय झा(7004780580) के पास अनिवार्य रूप से जमा कर देंगे।
सेमिनार में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को आई कार्ड,टी शर्ट, अल्पाहार एवं प्रमाण-पत्र की व्यवस्था की जाएगी।
यह जानकारी झारखंड राज्य आत्या-पात्या संघ के महासचिव अजय झा ने दी।
No comments:
Post a Comment