राची, झारखण्ड | मई | 26, 2023 ::
रविवार 28 मई 2023 से रविवार 4 जून 2023 तक महेश नवमी महोत्सव-2023
माहेश्वरी समाज की वंशोत्पत्ति ज्येष्ठ शुल्क नवमी के दिन भगवान महेश के आशीर्वाद से हुआ इसलिए हर वर्ष इस तिथि के दिन माहेश्वरी समाज में उत्सव मानते है | इसबार हिंदी कैलेंडर के अनुसार *विक्रम संवत्-२०८० ज्येष्ठ शुल्क नवमी दिनांक:-२९मई दिन सोमवार को है इस अवसर पर रांची श्री माहेश्वरी सभा , महिला संगठन एवं युवा संगठन के सयुक्त रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है
28 मई रविबार
1.स्कूटोथोन -स्कूटोथोन रोचक एवं रोमांचक प्रतियोगिता के साथ बुध्दिमत्ता की परख, समय की प्रतिबद्धता, शहर का ज्ञान प्रतिभागियों को कितनी है यह देखा जायेगा ।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी को सरकार द्वारा सड़क परिवहन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता प्रातः6.00 बजे माहेश्वरी भवन से शुरू होगी।
2.रक्तदान शिविर :-रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाने में अपना योगदान अवश्य है समय प्रातः 9बजे से अपराह्न 3बजे तक माहेश्वरी भवन में होगा
3.*हड्डी एवं नेत्र जाँच शिविर*:- शार्प साइटआई हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर के साथ शुगर(RBS)एवं बी.पी. जाँच, साथ ही नागरमल मोदी सेवासदन के हड्डी रोग (ऑर्थो)चिकित्सक डा.रोहित कुमार रुंगटा जोड़ो के दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द अथवा हड्डी से संबंधित दर्द के निवारण हेतु निशुल्क परामर्श एवं THYROCARE के सौजन्य से रियायती दर पर 69 टेस्ट मात्र 900/-में माहेश्वरी भवन में 28मई से 4जून तक सुबह 7बजे से उपलब्ध होगा।
4. शतरंज प्रतियोगिता :-सभी आयु वर्ग के लिए माहेश्वरी भवन में प्रातः11बजे से ।
5 कैरमबोर्ड प्रतियोगिता - ग्रुपA:-10वर्ष से15वर्ष आयु के बच्चे एवं बच्चियों के लिए।समय अपराह्न 2बजे से
ग्रुपB:-15वर्ष से अधिक आयु के सभी के लिए।समय अपराह्न 3.30बजे से माहेश्वरी भवन में होगा |
6. पेंटिंग(चित्रांकन)प्रतियोगिता -6 वर्ष से 10वर्ष तक के बच्चे एवं बच्चियां अपनी पंसद की पेंटिंग बना सकते है।
11 वर्ष से 16वर्ष तक के लिए विषय है:- जलवायु परिवर्तन(Globalwarming) अथवा भूस्खलन (Landscape)
17वर्ष से अधिक के लिए विषय है धार्मिक अनुष्ठान/प्रसंग (Theology) संध्या4बजे से माहेश्वरी भवन में।
7.आशीर्वाद:-समाज में आई नई बहू का समाज से परिचय और नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने का नया कार्यक्रम संध्या 5बजे से माहेश्वरी भवन में ।
8.फैमिली प्रीमियर लीग -परिवार के पांच सदस्य की एक टीम के मनोरंजनक गेम्स का आयोजन होगा संध्या 6.30बजे से श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर हॉल में आयोजित होगा |
29 मई दिन सोमवार के कार्यक्रम
1.प्रभातफेरी: प्रातः 6.00 बजे प्रभातफेरी शोभायात्रा माहेश्वरी भवन से प्रारंभ होकर बंशीधर आडुकिया रोड,कार्टसराय रोड, हरमु रोड, किशोरी यादव चौक रातु रोड,मैकी रोड,महाबीर चौक, नोर्थ मार्केट रोड, वेस्ट मार्केट रोड, जे.जे.रोड एवं बड़ालाल स्ट्रीट होते हुए श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर में समाप्त होगी।
2.रुद्राभिषेक: समाज की ओर से श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर स्थित शिवालय में समाज जनों द्वारा प्रातः7बजे से रुद्राभिषेक किया जायेगा।
3. जिंदगी के चौरास्ते:- सभी आयुवर्ग के लिए एक समाजिक परिचर्चा ओडियो विजुअल माध्यम से संध्या 7 बजे से माहेश्वरी भवन में।
No comments:
Post a Comment