दिनांक 13/5/23 दिन शनिवार को झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन धुर्वा स्थित अंबेडकर रीजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल में किया गया।
इस जांच शिविर में स्कूल के 400 बच्चे एवम उनके पेरेंट्स का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर,जेनरल रोग,महिला रोग विशेषज्ञ,नेत्र जांच, दांत जांच,हियरिंग जांच किया गया।
साथ में सभी को टूथपेस्ट भी दिया गया।
इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक सभी जगहों पर निशुल्क रक्तदान शिविर एवम स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाए।
ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित ना रहे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी का सहयोग रहा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाo केo सीo लाल, डाo सानु लाल,दीपक कुमार, सिलवंती कुमारी,मेलोना, श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के मैनेजर आशुतोष मिश्रा,श्यामल चटर्जी, ईरशाद,जितेंद्र मंडल,विवेक मोहन स्पीच एंड हियरिंग सेंटर के प्रणबंधु रावत,पवन गुप्ता, व्यास ओरल केयर डेन्टल क्लिनिक के डायरेक्टर डाo सौरभ तिवारी, डाo लवली,फुलमनी,पम्मी सिन्हा, ए रीजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर बिनोद कुमार बैठा प्रिंसिपल संगीता कुमारी,अनिल कुमार राम,अमित कुमार , आशुतोष द्विवेदी इत्यादि का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment