Wednesday, 31 May 2023

निर्जला एकादशी के अवसर पर जरूरतमंदों, श्रद्धालुओ,राहगीरो एव बच्चो के बीच सेवा कार्य


राची, झारखण्ड  | मई  | 31, 2023 ::  संत शिरोमणी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज द्वारा संचालित एम•आर•एस• श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवम स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि•) दिल्ली शाखा राँची के सयुंक्त तत्वाधान मे आज बुधवार दिनांक 31मई 2023 को दोपहर 12:30 बजे से 3 बजे तक निर्जला एकादशी के अवसर पर पड रही प्रचंड गर्मी मे भी सेवा के कार्य सुचारु रुप से चल रहे है.

आज बुधवार को संस्था के द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे मे पुडी,सब्जी, खीर एव पड रही प्रचंड गर्मी में मैंगो पंच जुस, जलजीरा शर्बत एवं दही की छाछ की ठण्डे बोतलबंद शर्बत का वितरण कार्यक्रम पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर (मंगल, राधिका सदानंद सेवा धाम आश्रम)मे लगभग 1100 श्रद्धालुओ के बीच भोजन प्रसाद एवं बोतलबंद जुस का वितरण किया गया।                                                     

निर्जला एकादशी के अवसर पर पुंदाग स्थित निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर मे संस्था के सदस्यो ने विधा देवी अग्रवाल और उनके परिवार के सौजन्य से निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भोजन भंडारे एवं बोतलबंद लगभग 1100 मैंगो पंच जुस,जलजीरा शर्बत एवं दही की छाछ का वितरण किया गया।पड रही प्रचंड गर्मी के मंदिर परिसर ठण्डे बोतलबंद मैंगो पंच जुस जलजीरा शर्बत और दही की छाछ का प्रसाद लेने के लिए राहगीरों श्रद्धालुओ एव बच्चो की बहुत ज्यादा भीड लग गई थी।वहा की भीड को संस्था के सदस्यो ने बहुत ही अच्छे से सम्भाला और बहुत ही सफलतापूर्वक लगभग 1100 शर्बत की बोतलबंद शर्बत एवं अन्नापूर्णा भंडार का श्रद्धालुओ के बीच  वितरण किया गया।

आज मंदिर परिसर मे जितने भी श्रद्धालु उपस्थितण थे सभी ने अन्नापूर्णा भोजन भंडारे का प्रसाद और मैंगो पंच जुस, जलजीरा शर्बत एवं दही के छाछ को प्रसाद के रूप ग्रहण कियाऔर सभी ने संस्था के सदस्यों के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य की बहुत अधिक प्रशंसा की वहा जो भी श्रद्धालु प्रसाद लेने आये थे लगभग सभी श्रद्धालुओ को प्रसाद मिला।सभी श्रद्धालु प्रचंड गर्मी मे भोजन एव ठण्डे शर्बत का प्रसाद प्राप्त कर बहुत ही खुश हो रहे थे।

आज के सेवा के महान कार्य संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल,उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,शिवभगवान अग्रवाल, पुर्णमल सर्राफ  महिला समिति की सुनीता अग्रवाल, विधा देवी अग्रवाल  चन्द्रदिप साहु, आलोक सिंह धीरज कुमार गुप्ता रमेन्द्र पाण्डेय एव इनके अलावा भी समिति के बहुत से सदस्य उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment