राची, झारखण्ड | मई | 10, 2023 ::
मज़दूर दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा के सात दिवसीय कार्यक्रम का आज छठा चरण था , शाखा निरंतर सात दिवसीय मज़दूर दिवस मना रही है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा ने मज़दूर भाइयों के बच्चों के बीच कपड़ों का वितरण किया।
यह कार्यक्रम पहाड़ी मंदिर के पास तिरूपति मंदिर के पास किया गया ।
कपड़े मिलने से मज़दूर भाई खुश हो गये ।
शाखा अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा मज़दूर भाई काम ना करे तो दुनिया ही रुक जाये ।
हमारे जीवन में इनका काफ़ी योगदान है , इनकी जितनी मदद की जाये वो कम है , ये धूप हो या बारिश हर वक्त कड़ी मेहनत करते है , इनकी योगदान के लिए समर्पण शाखा हमेश इनका सम्मान करती है । इसके साथ ही मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया अपर बाज़ार से एक अग्रवाल फैमिली जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है शाखा से राशन के लिए मदद माँगी थी , इस परिवार में एक ही कमाने वाला व्यक्ति था जिसका एक्सीडेंट हो गया और वह अपाहिज हो गया है l
उनके घर का खर्चा होती मां किसी तरह मजदूरी करके चला रही है l
समर्पण शाखा हमेशा जनसेवा के लिए आगे रहती है l
हमारी शाखा ने वृद्ध माताजी को एक महीना का राशन प्रदान किया हैl
साथ ही आश्वासन दिया है अगर उन्हें इसके आगे भी जरूरत हो तो हम उनकी मदद के हमेशा तैयार हैं l
कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वेता भाला, सचिव अनीता सोमानी ,कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल, सुमिता लाठ, सह सचिव सिंघानिया, जन सेवा प्रभारी शुभा अग्रवाल ,संयोजिका कविता सोमानी , रेखा रायेका, दीपिका मोतिका की उपस्थिति रही ।
No comments:
Post a Comment