राची, झारखण्ड | मार्च | 27, 2023 ::
विश्व पर्यावरण दिवस 5 june 2022 को स्तापित श्री माहेश्वरी सभा, राँची द्वारा वरिष्ठ जनों(60+)के लिए समाज की चौपाल सदस्यों ने दूसरी बार झारखंड राज्य के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के परिभ्रमण 26 मार्च माँ उग्रताँरा देवी की पूजा अर्चना की |
इस कार्यक्रम के सयोजक व झारखंड बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री राज कुमार मारु के नेतृत्व में 35 सदस्यों के दल ने पलामू जिला के चलवा टोरी के निकट ग्राम नगर में झारखंड राज्य की मान्य नौ देवियों में एक मान्यता प्राप्त देवी मां नगर भगवती उग्रतारा के दर्शन किये।
समाज के इस चौपाल की स्थापना का उद्देश्य ताकि समाज के बुजुर्ग एवं वरिष्ठ लोगों की जिंदगी के एकाकीपन को दूर किया जाए तथा उनकी सुख सुविधाओं का ख्याल करते हुए उनके जीवन में नए रंग भरने का प्रयास किया जाए।
मां उग्रतारा देवी का मंदिर 16वीं शताब्दी पूर्व निर्मित है। यह देश का शायद पहला मंदिर है जहां 16 दिनों की नवरात्र साधना होती है ।मंदिर के मुख्य प्रकोष्ठ में उग्रतारा की छोटी-छोटी मूर्तियां हैं जो हमेशा वस्त्राच्छादित रहती है
प्रातः 7.45 बजे सभी 35 वरिष्ठ जन ,समाज के तीनों संगठन के सदस्य माहेश्वरी भवन में उपस्थित हुए।रवानगी के पूर्व महेश वंदना की।समाज द्वारा बनाए गए दुपट्टे में समाज के लोगों को कशीदाकारी कराये गए का अनावरण प्रदेश अध्यक्ष एवं तीनों संगठन के अध्यक्षों ने कर सभी वरिष्ठ जनों को पहनाकर व कुमकुम तिलक लगाकर 8.30 बजे वातानुकूलित बस से रवाना किया।चंदवा टोरी में श्री महेन्द्र जी ईश्वर जी अग्रवाल के परिवार जनों ने स्वागत किया।श्री महेन्द्र जी के परिवार जनों के आतिथ्य ने सभी वरिष्ठ जनों के दिलों को छू गया।
श्री ईश्वर जी अग्रवाल का साथ यहाँ से मंदिर में माता के भव्य दर्शन करने से लेकर चंदवा के अतिथि गृह में कुछ समय के लिए रुकने की व्यवस्था एवं दोपहर के भोजन करने की उचित व्यवस्था की।
संध्या 4.00बजे समाज के वरिष्ठ जनों का यह दल मां नगर भगवती उग्रतारा का दर्शन कर सकुशल राँची पहुंचा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सह संयोजक अशोक साबू, नरेंद्र लखोटिया, ओमप्रकाश बोड़ा (लल्लू), शिव शंकर साबू, विजय शंकर साबू, बसंत लखोटिया, मनमोहन मोहता, नवल शारदा का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment