Sunday, 19 March 2023

विविधता, समानता और समावेशन पर रोटरी क्लब का डिस्ट्रिक्ट सेमिनार



सभी को अपनाने और मिलने से बना है भारत : रौशन शमीम

हमें शान्ति के नये रास्ते भी तलाशने होंगे - अजय छाबड़ा
राची, झारखण्ड  | मार्च  | 19, 2023 :: 
रोटरी क्लब रांची ने रविवार को स्वर्णभूमि बैंक्वेट रांची में विविधता, समानता और समावेशन पर डिस्ट्रिक्ट सेमिनार का आयोजन किया। 

इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश रौशन शमीम दलवी, डिस्ट्रिकट गवर्नर संदीप ठाकुर, प्रोजेक्ट चेयरमेन मुकेश तनेजा  क्लब अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, मानिंद सचिव हितेश भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

डिस्ट्रिकट गवर्नर संदीप ठाकुर ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य देश की वर्तमान परिस्थितियों और आनेवाली चुनौतियों से निपटने के लिए रोटरी की तैयारियों से सभी को अवगत कराना। 

मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश रौशन शमीम दलवी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा समाज आज भी कई वजहों से बंटा हुआ है। जिसमें जाति, रंग, धर्म, दिव्यांगता और क्षेत्रवाद मुख्य है। भारत देश में इस तरह की स्थिति का होना आश्चर्यजनक हैं, क्योंकि हमारी परंपरा सदा सबको अपनाने वाली रही है। मंगोलियन, यहूदी, क्रिश्चियन, पारसी, सिंधी, तिब्बती, मुस्लिम सभी को इस देश ने अपनाया। सभी के मिलने से कारवां बनता गया। भारत ऐसे ही बना है। 

प्रोजेक्ट चेयरमेन मुकेश तनेजा ने कहा कि रोटरी में हम जो कुछ भी करते हैं, उसमें विविधता, समानता और समावेशन का अनुकरण और समावेश होना चाहिए।
 
प्रोगाम कॉर्डिनेटर मनोज तिवारी ने कहा कि एक विविध, न्यायसंगत और समावेशी संस्कृति के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए एकजुट होकर स्थायी परिवर्तन लाने का प्रयास करने की जरूरत है। 

डिस्ट्रीक रोटरी ट्रेनर पूर्व गवर्नर आर भारत ने कहा कि हम विविधता को महत्व देते हैं। इसलिए उम्र, जाति, नस्ल, रंग, अक्षमता, शैली, धर्म, आस्था, सामाजिक आर्थिक स्थिति, संस्कृति, भाषा, लिंग से परे होकर सभी पृष्ठभूमि के लोगों के योगदान को स्वीकारते हैं। रोटरी सभी पहलुओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम एक समावेशी संस्कृति बनाने का प्रयास करते हैं। 

सेमिनार में पूर्व गवर्नर संदीप नारंग, अजय छाबड़ा, जोगेश गंभीर, रोनी डीकोस्टा, राजीव मोदी, बिंदु सिंह, विवेक कुमार, राजन गंडोत्रा, प्रतिम बनर्जी, एसपी बागड़िया, विपिन चाचन, शिल्पी चाचन, असिस्टेंट गवर्नर अनंत सिन्हा, हेमंत गुप्ता, अजयदीप वाधवा, एसके मल्होत्रा, भंडारी लाल, सुमित अग्रवाल, रेखा सिंह, हरमिंद्र सिंह, आदित्य मल्होत्रा, अमित अग्रवाल, विनय छापड़िया, संजय कश्यप, प्रदीप चड्ढा, प्रदीप बहल, गिरीश अग्रवाल, लोकेश साहू, गौरव बागराय उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment