Saturday, 25 March 2023

सिल्ली ::राज्य सेपक टकरा प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ : 30 मार्च 2023 तक चलेगा



सिल्ली, झारखण्ड  | मार्च  | 25, 2023 : : आज यहाँ  सिल्ली स्थित अरुनुमा स्कूल के प्रांगण में राज्य सेपक टकरा प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हो गया ।इस शिविर में राज्य के चुने हुए खिलाड़ी भाग लेंगे जो आगामी सीनियर नेशनल सेपक टकरा प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखण्डं के प्रेसिडेंट श्री उदय साहू ने बताया कि यह शिविर 30 मार्च 2023 तक चलेगा और फिर चुने गए खिलाड़ी नागपुर में आयोजित प्रतियोगिता  में भाग लेंगे।
आज प्रारंभ हुए इस शिविर में निम्न खिलाड़ी भाग ले रहे है:-
बेबी कुमारीं
साबिता कुमारीं
रीमा कुमारीं
रानी कुमारीं
पूनम कुमारीं
संजू कुमारीं
गुड़िया कुमारीं
मन्तोषी कुमारीं
परदेशी कुमारीं
सचिन मुंडा
विवेक कुमार महतो
अभिषेक लकड़ा
मोहित कच्छप
सुमित कुमार महतो
प्रफ्फुल पूरन
सूरज कुमार
राजकुमार महतो
आशीष खलखो
आज सिल्ली में प्रारंभ हुए इस शिविर का विधिवत उद्घटान सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया ।
इस अवसर पर मनोज साहू, मुकेश।साहू ,वाहिद अली तथा अरुनुमा स्कूल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment