Friday, 24 March 2023

राज्य सेपक टकरा प्रशिक्षण शिविर सिल्ली में 25 मार्च से : तैयारियों की समीक्षा


सिल्ली, झारखण्ड  | मार्च  | 24, 2023 :: 
झारखण्डं राज्य सेपक टकरा प्रशिक्षण शिविर कल से सिल्ली में आयोजित किया जाएगा ।
इस शिविर में राज्य सेपक टकरा के 10 पुरुष और 10 महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस हेतु आज सिल्ली में आयोजित राज्य सेपक टकरा संघ की  बैठक में इस शिविर से सम्बंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की गई।
सेपक टकरा के प्रेसिडेंट  उदय साहू ने बताया कि सिल्ली गेस्ट हाउस में  मुकेश साहू के सहयोग से खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है।इनका प्रशिक्षण अरुनुमा विद्यालय सिल्ली के प्रांगण  में आयोजित किया जाएगा।
सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखण्डं के चेयरमैन श्री दीपक भरथुआर ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के आधार पर चयनित खिलाड़ी नागपुर में आयोजित सीनियर सेपक टकरा प्रतियोगिता में भाग लेंगे।कैम्प का आयोजन राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी अमरेंद्र दत्त द्विवेदी के निर्देश एवम वाहिद अली की देखरेख में किया जाएगा।
आज सिल्ली में इस बैठक के दौरान प्रेसिडेंट श्री उदय साहू सहित कोषाध्यक्ष मनोज साहू,सचिव शिवेंद्र दुबे,उपाध्यक्ष राजेश साहू,कार्यकारिणी सदस्य वाहिद अली आदि उपस्थित थे1

No comments:

Post a Comment