राची, झारखण्ड | मार्च | 22, 2023 :: झारखण्ड में सडक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में विधानसभा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उपरांत अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर, झारखण्ड में सडक परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए माननीय मंत्री को धन्यवाद दिया। यह कहा गया कि इन परियोजनाओं के शिलान्यास से झारखण्ड के हर क्षेत्र के लोगों का विकास होगा।
चैंबर अध्यक्ष ने मुलाकात के क्रम में राजमार्गों पर बसों के टोल टैक्स में राहत देने का भी आग्रह किया और कहा कि विभिन्न मार्गों में परिचालित हो रही बसों से प्राप्त की जानेवाली टोल टैक्स की राशि काफी अधिक है, जिसकी समीक्षा आवश्यक है। यह अवगत कराया कि रांची-टाटा 525 रू0, रांची-धनबाद 650 रू0, रांची-धनबाद-कोलकाता 2200 रू0 प्रतिदिन (यह राशि केवल एक तरफ से है) का भुगतान करना पडता है जो खर्च बस मालिकों के लिए असहनीय है। इसके अतिरिक्त भी बस मालिकों को प्रत्येक बस स्टैंड में स्टैंड टैक्स के रूप में हजारों रू0 प्रतिदिन भुगतान के साथ ही रोड टैक्स, एडीशनल टैक्स मिलाकर भी काफी आर्थिक बोझ बढ़ जाता है जिस कारण झारखण्ड में बस व्यवसाय दयनीय स्थिति में है। यह सुझाया गया कि टोल टैक्स गेट में नियमित रूप से पास करनेवाली बसों को दैनिक टोल की राशि में 50 प्रतिशत की छूट एवं मासिक टोल टैक्स का एकसाथ भुगतान करने पर 70 प्रतिशत की छूट देने पर विचार किया जाय।
माननीय मंत्री ने चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर उचित विचार के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, कोकर इंडस्ट्रीज एसेासियेशन से सुरेश अग्रवाल, सदस्य जेपी शर्मा, प्रदीप जैन शामिल थे।
No comments:
Post a Comment