विश्व डाउन सिंड्रोम और ऑटिजम दिवस के उपलक्ष्य में दीपशिखा में सेंसरी रूम का उदघाटन श्री जितेन्द्र यादव, निदेशक, CRC, राँची के द्वारा किया गया।
हिमतसिंगका फ़ाउण्डेशन के द्वारा सीएसआर इनिशिएटिव के अंतर्गत सेंसरी रूम को बनाया गया। इससे ऑटिजम और अन्य सेंसरी समस्या से प्रभावित बच्चों को सेंसरी इंटरवेंशन में लाभ मिलेगा।
ऑटिजम से प्रभावित बच्चों को अक्सर व्यावहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सेंसरी समस्याओं का हल निकलने से उनकी एकाग्रता बढ़ती है और पढ़ाई एवं अन्य काम में मन लगने लगता है।
No comments:
Post a Comment