राज्य में संचालित आवासीय एवम डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र समेत अन्य संस्थानों के खिलाड़ी झारखंड के 07 बेटियों समेत भारतीय टीम का बढ़ा रहे मनोबल
==================
भारतीय टीम 20 मार्च नेपाल,24 मार्च बांग्लादेश,26 भूटान,28 रसिया के विरुद्ध अपना मैच खेलेगी
==================
राची, झारखण्ड | मार्च | 19, 2023 ::
18 से 29 मार्च से
बी.एस.एस.एम.के स्टेडियम ढाका (बांग्लादेश) में हो रही सैफ अंडर 17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में भारतीय महिला 20 सदस्यीय अंडर 17 फुटबॉल टीम का गठन किया गया जिसमें झारखंड से 7 बालिका फुटबॉलरो
शिवानी टोप्पो, साउलिना डांग,विकसीत बाड़ा,
अनीसा उरांव,बबिता कुमारी,निशिमा कुमारी,ललीता बॉयपाई
का चयन अंतिम रुप से किया गया है।
सभी खिलाड़ी ढाका पहुंच चूके है। अपने साथी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पूरे राज्य के सभी आवासीय एवम डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र समेत राज्य के विभिन्न संस्थानों में मनोबल बढ़ाने के लिए विडियो क्लिप,वॉइस मैसेज, स्लोगल, गीत,संगीत आदि के माध्यम से उत्प्रेरित कर रहे हैं।
राज्य समेत भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को खेल मंत्री हफीजूल हसन, सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, उपनिदेशक साझा देव शंकर दास, देवेन्द्र सिंह, झारखंड फुटबॉल संघ के पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, गुमला, जे. एस. एस. पी.एस. के पदाधिकारी, राज्य के प्रशिक्षण केंद्र के कोच समेत खिलाड़ियों ने शुभकामना दी।
No comments:
Post a Comment