Sunday, 19 March 2023

बरियातू रोड :: झारखंड का पहला" दिव्यांग सेवा केंद्र " का शुभारंभ : जारी किया गया केंद्र का हेल्पलाइन नंबर


राची, झारखण्ड  |  मार्च  | 19, 2023 :: 
करम टोली चौक रांची के समीप, बरियातू रोड में झारखंड का पहला दिव्यांग सेवा केंद्र का उद्घाटन रांची के माननीय सांसद श्री संजय सेठ महोदय ने किया। ।यह केंद्र गैर सरकारी संगठन "सक्षम" (समदृष्टि, क्षमता विकास व अनुसंधान मंडल)  के द्वारा शुरू की गई है. जो कि दिव्यांग जनों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करती है।
सांसद महोदय ने केंद्र सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों को दी जा रही सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि सरकार हर एक दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने दिव्यांग जनों के हित के लिए हर संभव है सहायता करने का आश्वासन भी दिया।
 

केंद्र के प्रभारी व सक्षम संगठन के सह सचिव श्री अजीत कुमार ने बताया कि यह केंद्र दिव्यांग जनों के लिए सभी प्रकार के केंद्र, राज्य सरकारों व गैर सरकारी संस्थानों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों एवं सरकारी नीतियों से जोड़ने के लिए एक सेतु का कार्य करेगा। 
दिव्यांग जनों के लिए यूडी आईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र नौकरियों के लिए आवेदन छात्रवृत्ति आदि के आवेदन, स्कूल  कॉलेजों में दाखिले संबंधी मार्गदर्शन, दिव्यांगता के अनुरूप यंत्र व उपकरण उपलब्ध कराने में सहयोग, छात्र छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग व गाइडेंस मनोवैज्ञानिक सहयोग, दिव्यांगता से संबंधित पुस्तकालय  आदि की सुविधा इस केंद्र में निशुल्क उपलब्ध रहेगी। केंद्र का हेल्पलाइन नंबर निम्नलिखित है 9263224175 9905244057

इस अवसर पर रांची के  दीपशिखा संस्थान के निदेशक श्रीमती सुधा लीला सियासी रांची के डायरेक्टर श्री जितेंद्र बीआरसी रांची के निर्देशक श्री राकेश रंजन, सार्थक संगठन की सचिव श्रीमती श्रेया तिवारी सक्षम क्षितिज डेफ स्कूल के प्राचार्य श्री अनिल लाल, सक्षम महिला उपाध्यक्ष शीला लिंडा , डॉ अनुराधा वत्स ,मुकेश कंचन,  व सक्षम संगठन से जुड़े दिव्यांगजन व सामान्य नागरिक दिव्यांग बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे




धन्यवाद 

श्री अजीत कुमार 
केंद्र प्रभारी , सहसचिव, 
सक्षम झारखंड 9905244057

No comments:

Post a Comment